प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की, 10 मिनट तक चली मीटिंग

1 hour ago

X

title=

प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की, 10 मिनट तक चली मीटिंग

arw img

केरल की वायनाड संसदीय सीट से सांसद प्रियंका गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन में उनके कक्ष में मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान गडकरी ने प्रियंका गांधी को चावल से बनी डिश खिलाई. इस दौरान गडकरी ने प्रियंकी की कई मांगों पर हामी भरी लेकिन एक सड़क जो राज्य सरकार की थी, उसके बारे में गडकरी ने कहा कि ये मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं है इसे राज्य सरकार को बनाना होगा. इस पर प्रियंका गांधी ने हंसते हुए कहा कि कोई नहीं राज्य में हमारी सरकार बनने वाली है. हम तब उसे बनवा लेंगे. संसद ने नोकझोंक के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी सहज और सुखद है. एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पक्ष विपक्ष में ऐसी मुलाकातें अच्छी चीज है. इससे पहले प्रियंका ने सदन में कहा कि वह जून महीने से आपसे अप्वाइंटमेंट की मांग कर रही है. तभी गडकरी ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद आप तुरंत मेरे कक्ष में आ जाइए. अप्वाइंटमेंट की कोई जरूरत नहीं है. हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं.

Last Updated:December 18, 2025, 13:50 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

homevideos

प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की, 10 मिनट तक चली मीटिंग

Read Full Article at Source