Live now
Last Updated:September 07, 2025, 15:43 IST
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्थडे बीजेपी युवा मोर्चा बेहद खास अंदाज में मनाने जा रही है. इस बार 75 जगहों पर नमो युवा रन का आयोजन किया गया जाए.

आज की बड़ी खबरें.
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी युवा मोर्चा ‘नमो युवा रन’ का आयोजन करने जा रहा है. देश के 75 जगहों पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा. ‘नमो युवा रन’ अभियान पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, जब हमने इस प्रोजेक्ट पर चर्चा शुरू की थी, तब मेरे मन में ज़रा भी संदेह नहीं था कि हम किसे मुख्य अतिथि और इस रन का एंबेसडर बनाना चाहते हैं.
दिल्ली के 799 सरकारी स्कूलों में पानी और बिजली की गंभीर समस्याओं का खुलासा हुआ है. शिक्षा निदेशालय द्वारा कराए गए सर्वे में पाया गया कि कई स्कूल अब भी अनियमित जल आपूर्ति और बिजली कटौती से जूझ रहे हैं. इसके चलते शिक्षा विभाग ने सभी डिप्टी डायरेक्टर्स ऑफ एजुकेशन (DDEs) को आपात आदेश जारी कर 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
इधर, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात पर पहुंच गए हैं. वह आज चोटिला में कपास किसानों की एक रैली को संबोधित करने वाले है. दरअसल, वह कपास पर आयात शुल्क समाप्त करने का विरोध कर रहे किसानों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘भारत अमेरिका से आयातित कपास पर 11 प्रतिशत शुल्क लगाता था. इसका मतलब था कि अमेरिकी कपास घरेलू कपास से महंगा था. लेकिन मोदी सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक शुल्क माफ करने का फैसला किया है.
September 7, 2025 14:52 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले खड़ेगा का दाव, INDIA के सांसदों को दी डिनर की दावत
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी INDIA गठबंधन अपनी-अपनी तैयारियों को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल यानी सोमवार को INDIA ब्लॉक के सांसदों को डिनर पर आमंत्रित करेंगे. यह आयोजन संसद एनेक्सी में कल शाम 7:30 बजे होगा.
इस रात्रिभोज के जरिए विपक्ष एक तरफ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेगा, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक संदेश भी देने की कोशिश होगी कि चुनावी मुकाबले में सभी दल एकजुट हैं. सूत्रों के मुताबिक डिनर में कांग्रेस सहित सभी सहयोगी दलों के सांसदों को बुलाया गया है. माना जा रहा है कि इस मौके पर विपक्षी दल न सिर्फ उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पर विचार-विमर्श करेंगे, बल्कि भविष्य की साझा रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है.
September 7, 2025 12:35 IST
LIVE: सोमवार को बंद रहेंगे पंजाब के सारे स्कूल कॉलेज
LIVE: पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोमवार को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं. लेकिन, शिक्षकों और स्टाफ को स्कूलों में उपस्थित रहना होगा. 9 सितंबर, मंगलवार से पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटियां सामान्य रूप से खुल जाएंगी. यदि किसी जिले में बाढ़ या बारिश से कोई संस्थान प्रभावित है तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के डिप्टी कमिश्नर द्वारा लिया जाएगा.
September 7, 2025 12:33 IST
LIVE: मानेसर में सड़क किनारे विदेशी महिला का शव मिलने से सनसनी
LIVE: गुरुग्राम के मानेसर में रविवार को एक विदेशी महिला का शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मानेसर पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे राहगीरों ने NH-48 के पास एक सुनसान जगह पर शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. महिला के शरीर पर चोट के निशान और खून के धब्बे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसकी पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. मृतका की उम्र लगभग 30-35 वर्ष आंकी गई है. मानेसर थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. विदेशी दूतावासों से संपर्क कर महिला की पहचान और पासपोर्ट डिटेल्स जुटाने की कोशिश की जा रही है.
September 7, 2025 12:30 IST
LIVE: यमुना का जलस्तर 205.53 मीटर, निगमबोध घाट अंतिम संस्कार के लिए खुला
LIVE: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 7 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे 205.53 मीटर दर्ज किया गया. अभी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से थोड़ा ऊपर है. भारी बारिश और हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से निगमबोध घाट बुधवार (3 सितंबर) से बंद था. बाढ़ के पानी के घाट में प्रवेश करने से अंतिम संस्कार रोक दिए गए थे. आज सुबह 9 बजे से जलस्तर में कमी के बाद निगमबोध घाट को फिर से अंतिम संस्कार के लिए खोल दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी किनारे की गतिविधियों में सावधानी बरतने की अपील की है.
September 7, 2025 11:25 IST
LIVE: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गड़बड़ी
LIVE: दिल्ली के 799 सरकारी स्कूलों में पानी और बिजली की गंभीर समस्याओं का खुलासा हुआ है. शिक्षा निदेशालय द्वारा कराए गए सर्वे में पता चला है कि कई स्कूल अब भी अनियमित जल आपूर्ति और बिजली कटौती से जूझ रहे हैं. इसके चलते शिक्षा विभाग ने सभी डिप्टी डायरेक्टर्स ऑफ एजुकेशन (DDEs) को इमरजेंसी आदेश जारी कर 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
पानी की समस्या
703 DJB/MES से जुड़े स्कूलों में से 59 स्कूलों ने अनियमित जलापूर्ति और 48 ने पानी की बिल्कुल सप्लाई न होने की शिकायत दर्ज कराई की. 22 स्कूल पूरी तरह टैंकर पर निर्भर हैं, जिनमें से 4 ने DJB कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. 10 स्कूलों में पानी बिल्कुल नहीं है. इनमें 3 पुनर्निर्माणाधीन हैं और 7 पड़ोसी स्कूलों या टैंकरों पर निर्भर हैं. 64 स्कूल बोरवेल और सबमर्सिबल से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.बिजली की स्थिति
6 स्कूलों में पुनर्निर्माण या साझा प्रांगण के कारण बिजली उपलब्ध नहीं है. 793 बिजली वाले स्कूलों में से 17 स्कूल बार-बार बिजली कटने की समस्या से जूझ रहे हैं.विभाग के निर्देश
जिन स्कूलों में DJB कनेक्शन नहीं है, उन्हें तुरंत आवेदन करने का आदेश. टैंकर-निर्भर स्कूलों के लिए DJB से विशेष आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग. बोरवेल/सबमर्सिबल वाले स्कूलों को पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच करने का निर्देश. प्रभावित स्कूलों के लिए DISCOMs से संपर्क कर बिजली की समस्या दूर करने का आदेश. 16 स्कूलों में सोलर पैनल लगाने की संभावना पर विचार करने की सिफारिश. साझा प्रांगण वाले स्कूलों को अलग मीटरिंग व्यवस्था देने की बात कही गई.शिक्षा विभाग ने इसे आपात स्थिति मानते हुए स्पष्ट कर दिया है कि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई किसी भी हालत में प्रभावित नहीं होनी चाहिए. सभी DDEs को निर्देश दिया गया है कि वे स्कूलवार कार्रवाई की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर मुख्यालय को सौंपें.
September 7, 2025 09:39 IST
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बाढ़ प्रभावित पंजाब का करेंगे दौरा
LIVE: पंजाब भाजपा ने एक्स पर पोस्ट में जानकारी देते बताया कि ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 9 सितंबर 2025 को पंजाब के गुरदासपुर का दौरा करेंगे. वह बाढ़ प्रभावित भाइयों-बहनों और किसानों से सीधे मुलाकात करेंगे, उनके दुख में शामिल होंगे. पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा साबित करता है कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है और इस मुश्किल समय में पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी.’
September 7, 2025 09:34 IST
LIVE: भारी बारिश के कारण अरविंद केजरीवाल की चोटिला रैली रद्द
LIVE: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मंगलवार को गुजरात के चोटिला में प्रस्तावित कपास किसानों की विशाल जनसभा भारी बारिश के कारण रद्द कर दी गई. गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और IMD के रेड अलर्ट जारी किया है. केजरीवाल इस रैली में कपास किसानों के हितों और केंद्र सरकार द्वारा अमेरिकी कपास पर 11% आयात शुल्क हटाने के फैसले के खिलाफ आवाज उठाने वाले थे. AAP ने घोषणा की कि रैली की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी, और पार्टी किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.
September 7, 2025 09:00 IST
LIVE: यमुना नदी का जलस्तर घटा, बाढ़ का खतरा कम, लेकिन सतर्कता बरकरार
LIVE: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार ने बताया कि रविवार 7 सितंबर सुबह 8:00 बजे, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर 205.56 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) से थोड़ा ऊपर है. हथनी कुंड बैराज से 51,335 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 73,280 क्यूसेक और ओखला बैराज से 1,45,082 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज दर्ज हुआ. यह पिछले दिनों की तुलना में कम है, हथनी कुंड से 2.72 लाख क्यूसेक तक पानी छोड़ा गया था. जलस्तर में कमी से बाढ़ का खतरा कम हुआ है. हालांकि, अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मजनू का टीला, सोनिया विहार, और यमुना बाजार जैसे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. दिल्ली पुलिस और NDRF ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे सावधानी बरतने की अपील की है.
September 7, 2025 08:12 IST
LIVE: दिल्ली में बाढ़ से राहत नहीं
LIVE: दिल्ली में बाढ़ से अभी भी राहत नहीं है. यमुना नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शहर के कई इलाके बाढ़ की पानी में डूबे हुए हैं. कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. मयूर विहार इलाके से तस्वीरें–
#WATCH | Delhi: River Yamuna continues to flow above danger level, parts of the city continue to face a flood-like situation. Visuals from the Mayur Vihar area
(Drone visuals shot at 7:15 am) pic.twitter.com/KSrgmgV3TY
— ANI (@ANI) September 7, 2025
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 07, 2025, 08:07 IST