Live now
Last Updated:September 11, 2025, 10:29 IST
PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार 11 सितंबर 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. कई द्विपक्षीय समझौते...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर मॉरीशस के पीएम नवीन चंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी की यात्रा पर आ रहे हैं. वे सुबह तकरीबन 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से वे पुलिस लाइन हेलीपैड पर जाएंगे. यहां से उनकी दिनभर की गतिविधियां शुरू होंगी. तकरीबन 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज होटल में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी.वार्ता के बाद पीएम मोदी अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्थानीय लोगों से मुलाकात और विकास परियोजनाओं का जिक्र हो सकता है. दोपहर 3 बजे पीएम मोदी पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
वाराणसी में उनके आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. काशी में मिनी रोड शो जैसा माहौल देखने को मिलेगा, जहां स्थानीय लोग उनका जोरदार स्वागत करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी है. एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड और होटल तक हर जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं.ट्रैफिक व्यवस्था को भी नियंत्रित किया गया है, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सके. स्थानीय लोगों में पीएम के दौरे को लेकर उत्साह है. व्यापारियों और संगठनों ने सजावट और स्वागत की योजना बनाई है. काशीवासियों को उम्मीद है कि इस दौरे से शहर के विकास को नई गति मिलेगी. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है. यह दौरा न केवल कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि वाराणसी के लिए भी गर्व का पल है, जहां से पीएम का गहरा जुड़ाव है.
मॉरीशस के पीएम से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस ऐतिहासिक शहर में आयोजित यह बैठक स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधनों और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करती है, जिसने भारत और मॉरीशस के विशेष और अनूठे संबंधों को आकार दिया है. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी देहरादून जाएंगे और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बयान के अनुसार वह अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि रामगुलाम मंगलवार को मुंबई पहुंचे और वह 16 सितंबर तक भारत में रहेंगे. रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 11, 2025, 10:29 IST