पार्थ चटर्जी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, पर माननी होंगी ये शर्तें

3 weeks ago

Last Updated:September 26, 2025, 13:57 IST

High Court News: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी को कड़ी शर्तों के साथ जमानत दी. मुकदमा जारी रहेगा, तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की राजनीति पर असर पड़ा है.

पार्थ चटर्जी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, पर माननी होंगी ये शर्तेंस्‍कूल भर्ती घोटाला में पार्थ चटर्जी को जमानत मिल गई है.

कोलकाता. कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती अनियमितता मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी को शुक्रवार को जमानत दे दी. जस्टिस शुभ्रा घोष की सिंगल बेंच ने चटर्जी को कड़ी शर्तों के साथ राहत दी है. अदालत ने आदेश दिया कि चटर्जी को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और निचली अदालत की अनुमति के बिना उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर नहीं जाना होगा. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि मुकदमा लंबित रहने तक उन्हें किसी भी सार्वजनिक पद पर नियुक्त नहीं किया जाएगा.

चटर्जी पर आरोप है कि उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों, सहायक विद्यालय शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अन्य पदों पर अयोग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति में अहम भूमिका निभाई. यह पूरा मामला राज्य में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा है, जिसकी गूंज 2022 से ही राजनीतिक हलकों में रही है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में असफल रहे कई उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उम्मीदवारों का आरोप था कि भारी पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं और पैसे लेकर ऐसे लोगों को नियुक्त किया गया है, जो पात्रता मानदंडों पर खरे नहीं उतरते.

इस मामले में 8 जून, 2022 को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपा. इसके बाद अगले ही दिन केंद्रीय एजेंसी ने प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 24 जून, 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग की दिशा में अलग से मामला दर्ज किया और कई छापेमारी भी की.

ईडी की कार्रवाई के दौरान पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगियों के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी और संपत्ति बरामद हुई थी, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया और तृणमूल कांग्रेस ने भी दूरी बना ली. अब दो साल से अधिक समय जेल में बिताने के बाद चटर्जी को अदालत से जमानत मिल गई है. हालांकि, कानूनी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही जारी रहेगी. यह फैसला पश्चिम बंगाल की राजनीति और खासकर तृणमूल कांग्रेस के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि विपक्ष लगातार इस घोटाले को मुद्दा बनाकर राज्य सरकार पर हमलावर रहा है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

September 26, 2025, 13:54 IST

homenation

पार्थ चटर्जी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, पर माननी होंगी ये शर्तें

Read Full Article at Source