Last Updated:September 10, 2025, 05:56 IST
Aaj Ka Mausam Live: उत्तर भारत से लेकर देश के पूर्वी हिस्से में फिलहाल मूसलाधार बारशि से राहत है, पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी डराने वाली है. IMD ने अगले पांच दिनों तक देश के कुछ हिस्सों में भारी से...और पढ़ें

Aaj Ka Mausam Live: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी एवं मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम के पर्वतीय राज्य और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में लगातार वर्षा का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में 9 से 11 सितम्बर तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 से 15 सितम्बर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में मौसम का मिजाज फिलहाल स्थिर रहने की संभावना है.
IMD ने बताया कि पूर्वी मध्यप्रदेश में 9 और 10 सितम्बर, छत्तीसगढ़ में 9 से 13 सितम्बर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 9 से 11 सितम्बर और बिहार में 9 से 12 सितम्बर तक बारिश होने की संभावना है. सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 9 से 14 सितम्बर तक वर्षा होगी, जिसमें 9 और 10 सितम्बर को बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, ओडिशा में 10 से 12 सितम्बर तक वर्षा होगी और 11 सितम्बर को अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. विदर्भ में भी 11 से 13 सितम्बर के बीच भारी बारिश संभव है.
मूसलाधार बारिश ने मुंबई जैसे शहरों की हालत खराब कर दी थी. (फाइल फोटो/AFP)
उत्तर-पश्चिम भारत का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 11, 12 और 15 सितम्बर को पूर्वी हिस्से में तथा 12 सितम्बर को पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 13 सितम्बर और उत्तराखंड में 12 से 14 सितम्बर तक वर्षा का पूर्वानुमान है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर (12 से 15 सितम्बर) और हिमाचल प्रदेश (12 व 13 सितम्बर) में गरज-चमक के साथ तेज हवाएँ (30-40 किमी प्रतिघंटा) चलने की संभावना भी है. कच्छ में 9 सितम्बर को भारी वर्षा हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 13 से 15 सितम्बर तथा कोंकण और गोवा में 14 और 15 सितम्बर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण भारत भी बारिश के आसार
तमिलनाडु में 9 से 11 सितम्बर, केरल-माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 9-10 सितम्बर तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश-यनम में 9 से 13 सितम्बर, तेलंगाना में 9 से 14 सितम्बर और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 10 से 15 सितम्बर तक वर्षा जारी रह सकती है. ततटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि प्रभावित राज्यों के लोग और स्थानीय प्रशासन सतर्क रहें. भारी वर्षा से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बढ़ सकता है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 10, 2025, 05:53 IST