Live: कोलकाता गैंगरेप कांड का आरोपी गिरफ्तार, रांची में पकड़ा गया ISIS आतंकी

6 hours ago

Live now

Last Updated:September 10, 2025, 09:44 IST

Today Live Updates:बिहार के बाद अब देशभर में SIR लागू करने पर चुनाव आयोग आज बैठक करने वाला है. उधर कैबिनेट मीटिंग में अमेरिका के साथ ट्रेड डील और नेपाल के बवाल पर चर्चा होने की उम्मीद है. वहीं अरव...और पढ़ें

 कोलकाता गैंगरेप कांड का आरोपी गिरफ्तार, रांची में पकड़ा गया ISIS आतंकी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मचे घमासान के बीच चुनाव आयोग आज देशभर में SIR लागू करने पर बैठक करने वाला है. इसी बीच आज सुबह 11 बजे कैबिनेट और विदेश मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक होगी. इस बैठक में अमेरिका के साथ ट्रेड डील और नेपाल के हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है.

दूसरी ओर, दिल्ली आबकारी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा गया है. इसके साथ ही, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट आज सुनवाई करेगा, जिसमें आरोप है कि उनकी भारतीय नागरिकता से पहले ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कर लिया गया था.

September 10, 2025 09:11 IST

INS तमाल आज पहुंच रहा घर, रूस से 2 महीने का सफर कर पहुंचा भारत

भारतीय नौसेना का आखिरी इंपोर्टेड शिप INS तमाल आज घर पहुंच रहा है. बुधवार को कारवार नेवल बेस में INS तमाल लंगर डालेगा. 1 जुलाई 2025 को ही भारतीय नौसेना में इसे शामिल किया गया था. रूस के कलिनिनग्राद से भारत तक के लगभग 2 महीने के सफर में INS तमाल कई मित्र देशों के नेवल बेस से होते हुए भारत आया है.

September 10, 2025 08:49 IST

कोलकाता गैंपरेप केस में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार

कोलकाता गैंगरेप केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चंदन मलिक के रूप में हुई है, जिसे कल रात बर्दवान रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, चंदन मलिक और उसके दोस्त ने उसे जन्मदिन की पार्टी में बुलाने के बहाने फुसलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

September 10, 2025 08:28 IST

देशभर में SIR पर एक्शन में चुनाव आयोग, आज करेगा बड़ी बैठक

चुनाव आयोग (ECI) मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के साथ आज एक बड़ी बैठक करने वाला है, जहां देशभर में एक साथ SIR लागू करने पर चर्चा होगी. बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. ऐसे में इस बैठक पर सबकी नजर हैं.

चुनाव आयोग ने बिहार में SIR शुरू किया था, जहां घर-घर सत्यापन के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसे वोटर दमन की साजिश बता रहा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में SIR के लिए वैध प्रमाण के रूप में Aadhaar को भी शामिल करने का निर्देश दिया है, जो पहले 11 दस्तावेजों की सूची में नहीं था.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 10, 2025, 08:10 IST

homenation

Live: कोलकाता गैंगरेप कांड का आरोपी गिरफ्तार, रांची में पकड़ा गया ISIS आतंकी

Read Full Article at Source