Last Updated:September 10, 2025, 08:08 IST
बेंगलुरु में निलंबित पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि वे कचरा बीनने वालों और सफाईकर्मियों से वसूली करते थे. इसके अलावा, एक घरेलू सहायिका को मालिक के घर से 7 लाख रुपये के सोने क...और पढ़ें

Bengaluru: बेंगलुरु में हुई दो अलग-अलग आपराधिक घटनाओं ने पुलिस महकमे और आम लोगों को चौंका कर रख दिया है. जहां एक ओर निलंबित पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को कचरा बीनने वालों और सफाईकर्मियों से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरी ओर एक घरेलू सहायिका (मेड) को मालिक के घर से सोना चुराने के मामले में पकड़ा गया है.
पुलिसकर्मी समेत दो लोग वसूली के आरोप में गिरफ्तार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु जिले में कचरा बीनने वालों और सफाईकर्मियों से पैसे वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक निलंबित पुलिसकर्मी प्रशांत नवी है, जो पहले बेंगलुरु जिला पुलिस और इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन (ISD) में कॉन्स्टेबल के पद पर काम करता था.
वहीं, दूसरा आरोपी नसीर खान है, जो होसकोटे का रहने वाला है. आरोप सामने आने और शिकायत दर्ज होने के बाद बेंगलुरु जिले के एसपी ने प्रशांत को तुरंत निलंबित कर दिया है.
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब सामाजिक कार्यकर्ता और कर्नाटक राज्य जन सद्भावना संस्था के संस्थापक फैज अकरम पाशा ने पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि एक गिरोह कचरा बीनने वालों से जबरन पैसे वसूल रहा है. इसके बाद उन्होंने इस मामले की सीसीबी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
मेड ने उड़ाए 7 लाख के गहने
दूसरी घटना बेंगलुरु के जयनगर इलाके की है, जहां 26 वर्षीय घरेलू सहायिका पूजा को सोना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूजा, जो बांसवाड़ी की रहने वाली है, जुलाई में आशुतोष नामक व्यक्ति के घर काम करने आई थी, लेकिन अगस्त के अंत में उसने नौकरी छोड़ दी.
आशुतोष ने देखा कि अलमारी से 67 ग्राम सोने के गहने (कीमत करीब 7 लाख रुपये) गायब हैं, जबकि ताला बिल्कुल सही सलामत था. जब उन्होंने घर में काम करने वाली मेड से पूछताछ की तो पूजा मौके से भाग गई. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पूजा को उसके बांसवाड़ी स्थित घर से पकड़ लिया गया. वहां से चोरी किए गए सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
September 10, 2025, 08:08 IST