Live now
Last Updated:September 10, 2025, 08:58 IST
नेपाल ग्राउंड रिपोर्ट LIVE: सोशल साइट्स को बैन करने के बाद Gen Z यानी युवा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. युवाओं की नाराजगी इस कदर प्रचंड रूप धारण कर लिया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपनी कुर्स...और पढ़ें

नेपाल में Gen Z यानी युवाओं के विरोध-प्रदर्शन के सामने सरकार को झुकना पड़ा है. पीएम ओली पद छोड़ने को मजबूर हो गए. (फोटो: एपी)
नेपाल ग्राउंड रिपोर्ट LIVE: पड़ोसी देश नेपाल में सरकार ने सोशल मीडिया को बैन कर दिया था. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को शायद इसका अंदाजा भी नहीं होगा कि उनके इस कदम का परिणाम कितना भयानक होने वाला है. ओली सरकार के इस कदम से युवाओं में विरोध की चिंगारी इस कदर भड़की कि इसकी आग में केपी ओली की कुर्सी भी जल गई. मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ Gen Z का गुस्सा इस कदर भड़का कि इसमें संसद भवन तक जलकर खाक हो गया. हिंसक विरोध के बाद अब नेपाल की सेना अब एक्शन में आ गई है. हर तरफ सेना के जवान तैनात हैं और आमलोगों खासकर युवाओं से संयम बरतने और बातचीत के टेबल पर आने का आग्रह किया है.
नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा सिक्योरिटी एलर्ट जारी किया गया है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर लगातार चौकसी रखी जा रही है. नेपाल में जारी हिंसा की आड़ में भारत के सीमावर्ती इलाकों में उपद्रवियों की ओर से हिंसा फैलाने की आशंका है. इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को चौकस रहने की हिदायत दी गई है. बॉर्डर पर जो सिक्योरिटी फ़ोर्स तैनात हैं, उनमें UP पुलिस, बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान शामिल हैं. सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि नेपाल के मौजूदा हालात को लेकर सतर्क रहें. उपद्रवकारी लोगों को भड़का सकते हैं. पब्लिक प्रॉपर्टी नुक़सान पहुंचा सकते हैं, लिहाजा सतर्कता बरती जाए.
नेपाल में गरीबी और बेरोजगारी
उधर, नेपाल के राजनीतिक हालात पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. केआई सिंह के पोते यशवंत शाह ने कहा कि 8 सितंबर को राजधानी में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इसमें कोई राजनीतिक दल शामिल नहीं था. इसका आह्वान स्टूडेंट्स फॉर जस्टिस नामक छात्र संगठन ने किया था. उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 12000 लोग जुटे थे. विरोध प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. देश लंबे समय से भ्रष्टाचार से जूझ रहा है. यशवंत शाह ने कहा कि अच्छे पर्यटन और कारोबार के बावजूद यहां भारी गरीबी और बेरोजगारी है.
First Published :
September 10, 2025, 08:58 IST