पहले लिखा 6 पन्नों का सुसाइड नोट, फिर मारी गोली, दोस्त बना मौत की वजह

4 days ago

Last Updated:September 10, 2025, 11:55 IST

CRPF SUicide Case: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पदस्थ सीआरपीएफ हवलदार नीलेश गर्ग ने अपनी AK-47 से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली.

पहले लिखा 6 पन्नों का सुसाइड नोट, फिर मारी गोली, दोस्त बना मौत की वजहपंजाब में एक पति और उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया.(Image:PTI)

कटनी: देश की सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले सीआरपीएफ के हवलदार नीलेश गर्ग ने सोमवार रात ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली. इस घटना ने पूरे परिवार के साथ-साथ पूरे शहर को सदमे में डाल दिया.

मामले की जांच कर रही कटनी पुलिस के मुताबिक, नीलेश गर्ग की आत्महत्या की वजह उनके ही जिगरी दोस्त की घिनौनी करतूत बनी. पुलिस को घटनास्थल से 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ब्लैकमेलिंग और धोखे की पूरी कहानी दर्ज है.

दोस्त का छल बना मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, नीलेश की पत्नी को उनके दोस्त सोनल बिलैया लंबे समय से परेशान कर रहा था. उसने सोमवार की रात नीलेश की पत्नी का मोबाइल छीनकर कुछ पर्सनल फोटो और डाटा निकाल लिया. इसके बाद एडिट किए गए फोटो और ब्लैकमेलिंग वाले मैसेज नीलेश को भेजे.

जब नक्सली ऑपरेशन में तैनात नीलेश ने यह मैसेज देखे, तो आहत होकर उन्होंने खुद पर गोली चला ली.

मातम में डूबा परिवार
जांबाज बेटे की मौत की खबर सुनते ही पत्नी पूर्णिमा, मां माया और 11 वर्षीय बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता ललित कुमार, जो खुद पुलिस विभाग से बतौर सब इंस्पेक्टर रिटायर्ड हैं, ने बताया कि बेटा कुछ महीने पहले ही सुकमा में पदस्थ हुआ था.

परिजनों के अनुसार, नीलेश आखिरी बार जून में छुट्टी पर घर आए थे. रविवार रात करीब 8 बजे पिता से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा था – “पापा खाना खाकर आराम कर रहा हूं.” किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह आखिरी बातचीत होगी.

पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि जांच में यह साफ हुआ है कि सोनल बिलैया ही ब्लैकमेलिंग और झपटमारी का आरोपी है. उसके खिलाफ IT एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के हाथ लगे सुसाइड नोट और मोबाइल डाटा ने पूरी सच्चाई सामने रख दी है.

तिरंगे में लौटेगा लाल
नीलेश गर्ग की शहादत ने न केवल माता-पिता का सहारा छीना, बल्कि देश ने भी एक सच्चा सिपाही खो दिया. फिलहाल पूरा परिवार तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहा है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,...और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,...

और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Katni,Madhya Pradesh

First Published :

September 10, 2025, 11:55 IST

Read Full Article at Source