पहले चीन को दावत, अब पूर्वोत्तर का नाम; नेपाल के साथ क्या खिचड़ी पका रहे यूनुस

4 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 10:18 IST

Bangladesh Muhammad Yunus News : मोहम्मद यूनुस के हाथ में बांग्लादेश की बागडोर आने के बाद से भारत के साथ उसके रिश्ते बिगड़ते ही गए हैं. इस बीच यूनुस ने अब नेपाल के साथ बातचीत में भारत के 7 पूर्वोत्तर राज्यों को...और पढ़ें

पहले चीन को दावत, अब पूर्वोत्तर का नाम; नेपाल के साथ क्या खिचड़ी पका रहे यूनुस

टाइम मैगजीन की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में मोहम्मद यूनुस का भी नाम. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

मुहम्मद यूनुस ने आर्थिक मोर्चे का प्रस्ताव रखा.ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और परिवहन में सहयोग पर जोर.नेपाल, भूटान और पूर्वोत्तर भारत के लिए साझा परियोजनाएं की बात कही.

एक वक्त शांति का नोबेल पुरस्कार से नवाजे गए मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की सत्ता मिलने के बाद से कठमुल्लों की कठपुतली की तरह काम करते दिखते रहे हैं. यूनुस के हाथ में बांग्लादेश की बागडोर आने के बाद से भारत के साथ उसके रिश्ते बिगड़ते ही गए हैं. इस बीच यूनुस ने अब भारत के 7 पूर्वोत्तर राज्यों के लिए नई बात कही है. उन्होंने बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और सात पूर्वोत्तर राज्यों को मिलाकर एक आर्थिक मोर्चे का प्रस्ताव रखा है.

मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश यात्रा पर आए नेपाल की प्रतिनिधि सभा के उपसभापति से मुलाकात के दौरान यह बात कही. उन्होंने ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और परिवहन क्षेत्रों में सीमापार सहयोग को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, ‘बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और 7 सिस्टर्स (भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों) के लिए आर्थिक योजना की जरूरत है.’ उन्होंने साझा ऊर्जा और बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के जरिए आपसी संबंधों को मज़बूत करने की जरूरत जताई.

एक तीर से कई निशाने

इस बैठक में बांग्लादेश, नेपाल और भारत के बीच हाल ही में हुई पावर सेल्स एग्रीमेंट पर भी चर्चा हुई, जिसके तहत भारत के ग्रिड के जरिये नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट जलविद्युत की सप्लाई की जा रही है.

मुहम्मद यूनुस ने बताया कि बांग्लादेश केवल ऊर्जा ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा को भी साझा नजरिये से देखता है. उन्होंने कहा, ‘रंगपुर में बन रहा 1000 बिस्तरों वाला सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल नेपाल और भूटान के मरीजों के लिए भी खुला रहेगा. हम क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा और साझा समृद्धि में विश्वास रखते हैं.’

चीन यात्रा पर भी दिया भारत के खिलाफ बयान

मुहम्मद यूनुस के पुराने बयान भी इस मौके पर चर्चा में रहे. दरअसल, चीन की यात्रा के दौरान यूनुस ने बांग्लादेश को चीन के लिए उत्पादन, लॉजिस्टिक्स और व्यापार का क्षेत्रीय केंद्र बनाने की पैरवी की थी. उन्होंने कहा था, ‘पूर्वोत्तर भारत के सात राज्य लैंडलॉक्ड हैं. उनके पास समुद्र तक पहुंच नहीं है. हम ही उनके लिए समुद्र का दरवाजा हैं.’

उन्होंने चीनी अधिकारियों से कहा था, ‘आप बांग्लादेश में उत्पादन करें, नेपाल और भूटान से हाइड्रोपावर लें और चीन में बेचें.’ इस बयान पर भारत में आलोचना भी हुई थी.

तब प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने यूनुस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा था, ‘यूनुस यह अपील चीन से कर रहे हैं कि भारत के सात राज्य लैंडलॉक्ड हैं… इसका चीन से क्या लेना-देना? चीन बांग्लादेश में निवेश करे, लेकिन भारत के आंतरिक भूगोल का हवाला देना अजीब है.’

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homeworld

पहले चीन को दावत, अब पूर्वोत्तर का नाम; नेपाल के साथ क्या खिचड़ी पका रहे यूनुस

Read Full Article at Source