पहलगाम हमला: सेनाएं एक्शन को तैयार, PM मोदी से मुलाकात में बोले राजनाथ सिंह

2 days ago

Last Updated:April 28, 2025, 22:42 IST

Pahalgam Terror Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया. पीएम मोदी ने हमले के अपराधियों को कठोरतम दंड देने का संकल्प लिया.

 सेनाएं एक्शन को तैयार, PM मोदी से मुलाकात में बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हालात की पूरी जानकारी दी थी. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर के हालात की जानकारी दी.पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है.पहलगाम हमले में एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को उनसे कहा कि तीनों सेनाएं किसी भी एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से भी अवगत कराया.

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब भारत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है. बर्बर आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर टूरिस्ट थे.

भारत ने इस हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिंह की लगभग 40 मिनट की बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. रविवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के ‘अपराधियों और षड्यंत्रकारियों’ को कठोरतम दंड दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, “आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है. मैं एक बार फिर प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा और न्याय होगा.” उन्होंने कहा, “इस हमले के अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को कठोरतम दंड दिया जाएगा.”

भारत के इस बयान के बाद कि वह पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को ढूंढ़ निकालेगा, पाकिस्तान ने अपनी सेना को सतर्क कर दिया है. पाकिस्तानी सेना पिछले चार दिन से नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रही है और भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु बेसिन की सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का वह 80 प्रतिशत पानी भी रोकने का निर्णय लिया है, जो अब तक पाकिस्तान को दिया जाता था. इसके अलावा देश में मौजूद सभी पाकिस्तानियों को भारत से निकल जाने को कहा है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 28, 2025, 22:24 IST

homenation

पहलगाम हमला: सेनाएं एक्शन को तैयार, PM मोदी से मुलाकात में बोले राजनाथ सिंह

Read Full Article at Source