Last Updated:April 27, 2025, 15:54 IST
पहलगाम नरसंहार: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बादल एनआईए ने इसकी जांच का जिम्मा संभाल लिया है. इसके बारे में कई सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है. एक स्थानीय शख्स ने पेड़ पर चढ़कर हमले की पूरी वीडियो को फिल्माया...और पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले का एक ताजा वीडियो सामने आया है. (Image:PTI)
नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हलचल तेज हो गई है. बैसरन घाटी में हुए कायराना हमले के मामले की एनआईए ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना का एक मुख्य गवाह सामने आ गया है. ये गवाह एक स्थानीय फोटोग्राफर है. जो एक पेड़ पर चढ़कर पूरे आतंकी हमले को रिकॉर्ड कर रहा था. उसके वीडियो इस मामले में अहम सुराग हैं. सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि दो आतंकवादी दुकानों के पीछे छिपे हुए थे. वे पहले उठे और टूरिस्टों को कलमा पढ़ने के लिए कहा और 4 लोगों को गोली मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इससे दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद उन्होंने टूरिस्टों पर कहर बरपा दिया. इसी समय दो अन्य आतंकवादी जिप लाइन के पास से उठे और गोलीबारी शुरू कर दी. इन आतंकियों ने लोगों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोली मारी. बताया जाता है कि लोगों को करीब से सीने और सिर में गोली मारी गई. जबकि महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया गया. एक शख्स ने तो कलमा पढ़कर अपनी और अपने परिवार की जान बचाई. बाद में आतंकी जंगलों में भाग गए. सेना के जवानों ने बाद में पहुंचकर टूरिस्टों को सुरक्षा मुहैया कराया. सभी टूरिस्टों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 15:54 IST