नेपाल में जेल से भागे 7000 कैदी, फिर भारत की क्यों बढ़ी टेंशन?

3 days ago

Last Updated:September 11, 2025, 06:31 IST

Nepal Unrest India Border: नेपाल में Gen Z के उग्र हिंसक विरोध-प्रदर्शन ने दुनियाभर को हिलाकर रख दिया है. पड़ोसी देश में फैली हिंसा ने भारत की सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है. बॉर्डर पर जवानों को अलर्ट मोड पर र...और पढ़ें

बॉर्डर की तरफ किसका हुआ मूवमेंट, मच गई है खलबली, अलर्ट पर SSB जवाननेपाल में Gen Z के हिंसक विरोध-प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए हजारों की संख्‍या में कैदी जेल से फरार हो गए हैं. इन कैदियों में कई का मूवमेंट इंडियन बॉर्डर की ओर देखा गया है. (फोटो: पीटीआई)

Nepal Unrest India Border: नेपाल में जारी हिंसा के बीच 7000 कैदी नेपाल की जेल से फरार हुए हैं. वे नेपाल के साथ-साथ भारत के लिए भी बड़ा खतरा बन गए हैं. नेपाली जेल की चारदीवारी से निकले इन कैदियों में से कई का मूवमेंट भारत-नेपाल सीमा की ओर देखा गया है. बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) बेहद सतर्क हो गई है और कैदियों से संबंधित एक जानकारी नेपाल से जुटाए जा रही है और लोगों पर पुख्ता निगरानी रखी जा रही है.

नेपाल में जोरदार हिंसक प्रदर्शन के बीच कई जेलों से हजारों कैदियों के फरार होने की खबर सामने आ रही हैं. नेपाल के करीब आधा दर्जन जिलों में जेल तोड़ने की घटना सामने आई है. जेल में कैदियों ने पहले आग लगाई इसके बाद मुख्य दरवाजे को तोड़कर फरार हो गए. कई जेलों में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प भी हुई. पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कम से कम पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई. आंकड़ों के मुताबिक 7000 से अधिक कैदी जेल से फरार हो गए हैं.

नेपाल में हिंसा के बाद सीमा से लगते रक्‍सौल में सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी सख्‍त कर दी गई है. (फोटो: पीटीआई)

जेलों में अफरा-तफरी

बुधवार 10 सितंबर 2025 को दोपहर राजबिराज जेल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कैदियों ने ब्लॉक B में आग लगा दी, जिसके कारण कई कैदी भाग निकले. बुधवार को ही नेपाल के एक और इलाके परसा की बीरगंज जेल में सुरक्षाबलों ने एक घंटे तक चले हंगामे को शांत कराया, जिसके बाद तनाव कम हो गया. कैदियों ने दक्षिणी दीवार को नुकसान पहुंचाकर भागने की कोशिश की थी. जेल की दीवार तोड़कर कैदी भारत नेपाल सीमा सिद्धार्थनगर की ओर भागे जिसमें से पांच कैदियों को सशस्त्र सीमा बल में गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले मंगलवार को रात बांके के बैजनाथ ग्रामीण नगरपालिका-3 में स्थित नौबस्ता क्षेत्रीय जेल के नौबस्ता बाल सुधार गृह में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई. झड़प में चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

गंभीर सुरक्षा चिंता

‘माय रिपब्लिका’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर की विभिन्न जेलों से लगभग 7,000 कैदी फरार हो गए हैं. गृह मंत्रालय के सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि दिल्लीबाजार जेल (1,100), चितवन (700), नक्खू (1,200), सुनसरी में झुम्पका (1,575), कंचनपुर (450), कैलाली (612), जलेश्वर (576), कास्की (773), डांग (124), जुमला (36), सोलुखुम्बु (86), गौर (260), और बजहांग (65) सहित कई जेलों से कैदियों के भागने की खबरें हैं. अखबार ने एक अलग खबर में बताया कि दक्षिणी नेपाल के बागमती प्रांत के सिंधुलीगढ़ी स्थित जिला जेल से 43 महिलाओं सहित सभी 471 कैदी फरार हो गए. जेल प्रशासन के अनुसार, कैदियों ने बुधवार सुबह जेल के अंदर आग लगा दी और मुख्य द्वार तोड़कर फरार हो गए. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है ज्यादातर इलाके जहां से यह कैदी फरार हुए हैं, वे भारत-नेपाल सीमा के पास हैं यानी इन कैदियों के भारत में घुसने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

बॉर्डर पर बढ़ी चुनौती

हालांकि, जिस समय से नेपाल में हिंसा की आग भड़कना शुरू हुई तोड़फोड़ होने लगी इस वक्त भारत नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट रहने के निर्देश मिले थे, लेकिन नेपाल की जेल से भागे हुए कैदियों ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की चुनौती और ज्यादा बढ़ा दी है. अपने देश में अपराध कर जेल में बंद ये कैदी कितने खतरनाक हैं, इस बात की जानकारी सशस्त्र सीमा बल नेपाल की आर्म्ड फोर्स पुलिस से जुटा रही है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 11, 2025, 06:29 IST

homenation

बॉर्डर की तरफ किसका हुआ मूवमेंट, मच गई है खलबली, अलर्ट पर SSB जवान

Read Full Article at Source