नीली बत्ती वाली कार, कंधे पर 3 स्टार..सब फर्जी, जब नकली IPS असली पुलिस से मिला

4 hours ago

Last Updated:August 28, 2025, 19:09 IST

Fake IPS Officer: राजस्थान के धौलपुर में पश्चिम बंगाल का एक शख्स फर्जी ADGP बनकर घूम रहा था. वह नीली बत्ती वाली गाड़ी में पत्नी संग घूमता था. फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा लिया था.

नीली बत्ती वाली कार, कंधे पर 3 स्टार..सब फर्जी, जब नकली IPS असली पुलिस से मिलाबंगाल में फर्जी ADG अफसर बनकर घूम रहा था शख्स.

राजस्थान के धौलपुर में पुलिस को हाल ही में एक अजीब मामला हाथ लगा है. यहां एक शख्स नीली बत्ती वाली गाड़ी में बैठा घूम रहा था और खुद को ADGP बता रहा था. हुगली जिले (पश्चिम बंगाल) के नंबर वाली उस कार को जब पुलिस ने चेक प्वाइंट पर रोका, तो मामला खुला.

कार में बैठे 45 साल के सुप्रियो मुखर्जी नाम के शख्स ने पुलिस वालों को चार पहचान पत्र दिखाए और दावा किया कि वह नेशनल सिक्योरिटी कॉप का ADG है. लेकिन जैसे ही आईडी की जांच हुई, सब फर्जी निकला. नीली बत्ती वाली कार, वर्दी और पहचान पत्र, सब नकली निकले.

तलाशी में क्या-क्या फर्जी मिला?
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और कई तरह के हथियारनुमा चीजें बरामद हुईं. इनमें एयर पिस्टल, एयर रिवॉल्वर और दो एयर राइफल शामिल थीं. आरोपी के पास चार अलग-अलग फोटो पहचान पत्र भी मिले, जिनमें हर तस्वीर पर वह वर्दी पहनकर तीन सितारों के साथ खड़ा दिख रहा था.

धौलपुर पुलिस के मुताबिक, यह शख्स वर्दी और नीली बत्ती का इस्तेमाल सिर्फ रौब जमाने के लिए करता था. कभी टोल टैक्स से बचने के लिए, तो कभी पुलिस चेकिंग से आसानी से निकल जाने के लिए. वह इस वक्त पंजाब जा रहा था और ग्वालियर होते हुए धौलपुर पहुंचा था. पुलिस के अनुसार आरोपी वर्दी का इस्तेमाल प्रभाव जमाने, टोल टैक्स से बचने और चेक-पॉइंट्स से बचने के लिए कर रहा था.

तीन महीने में यह दूसरा ऐसा मामला
मामला सिर्फ इतना ही नहीं है. तीन महीने में यह दूसरी बार है जब पश्चिम बंगाल का कोई शख्स फर्जी पुलिस अफसर बनकर पकड़ा गया है. जुलाई में मथुरा में सिद्धार्थ चक्रवर्ती नाम का आदमी यूपी पुलिस का डीएसपी बनकर घूम रहा था और शराब पी रहे लोगों से रुपये ऐंठ रहा था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

August 28, 2025, 19:09 IST

homenation

नीली बत्ती वाली कार, कंधे पर 3 स्टार..सब फर्जी, जब नकली IPS असली पुलिस से मिला

Read Full Article at Source