H125 हेलिकॉप्टर की बॉडी भारत में बनेगी, एयरबस ने महिंद्रा के साथ की डील

1 hour ago

Last Updated:August 28, 2025, 21:33 IST

Airbus Helicopters ने Mahindra Aerostructures को H125 हेलिकॉप्टर का मेन फ्यूजलेज बनाने का कांट्रैक्ट दिया, जिससे भारत वैश्विक एयरोस्पेस हब बनने की दिशा में आगे बढ़ा है.

H125 हेलिकॉप्टर की बॉडी भारत में बनेगी, एयरबस ने महिंद्रा के साथ की डीलमह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा के साथ एयरबस का करार हुआ.

‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक और बड़ी सफलता मिली है. दुन‍िया की द‍िग्‍गज एयरोस्पेस कंपनी एयरबस हेलिकॉप्टर्स (Airbus Helicopters) ने महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स (Mahindra Aerostructures) को अपना नया कांट्रैक्ट सौंपा है. इसके तहत बेस्टसेलिंग H125 हेलिकॉप्टर का मेन फ्यूजलेज अब भारत में बनाया जाएगा. फ्यूजलेज हेलीकॉप्टर का मुख्य ढांचा या बॉडी होती है. इस फैसले से एयरबस की ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की भूमिका और भी मजबूत होगी. यह फ्यूजलेज महिंद्रा की बेंगलुरु फैसिलिटी में बनाया जाएगा.

इस कांट्रैक्ट की घोषणा बेंगलुरु में एयरबस और महिंद्रा ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। समझौते के मुताबिक, उत्पादन तुरंत शुरू होगा और 2027 तक पहला फ्यूजलेज तैयार होकर डिलीवर किया जाएगा. इससे पहले अप्रैल 2025 में एयरबस ने H130 हेलिकॉप्टर का फ्यूजलेज निर्माण भी महिंद्रा को सौंपा था.

भारत बना वैश्विक एयरोस्पेस हब
एयरबस इंडिया और साउथ एशिया के प्रेसिडेंट एवं एमडी जुर्गन वेस्टरमियर ने कहा, यह कॉन्ट्रैक्ट भारत की क्षमताओं का प्रमाण है. H125 वर्क पैकेज, H130 डील और अब अब H125 असेंबली लाइन का काम, यह सबकुछ द‍िखाता है क‍ि भारत अब वैश्विक एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग का अहम हिस्सा बन चुका है. हम सिर्फ हेलिकॉप्टर नहीं बना रहे, बल्कि पूरा इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं.

मेक इन इंडिया को नई उड़ान

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद मह‍िंद्रा ने इस फैसले की जानकारी देते हुए एक्‍स पर लिखा, यह हमारे ग्रुप के लिए शानदार खबर है, लेकिन मुझे और ज्यादा खुशी इस बात की है कि यह ‘मेक इन इंडिया’ महत्वाकांक्षाओं और भारत की नई वैश्विक बाजारों तक पहुँच की क्षमता की बड़ी मान्यता है. महिंद्रा ग्रुप के CEO डॉ. आनंद शाह ने कहा, यह साझेदारी एयरबस और महिंद्रा के रिश्तों को और मजबूत करती है. महिंद्रा सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है और हम एयरबस के साथ सहयोग को और गहरा करने की दिशा में काम करेंगे.

भारत के लिए कितना अहम है यह सौदा

H125 और H130 हेलिकॉप्टर के पुर्ज़े अब भारत से एयरबस के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में शामिल होंगे. एयरबस भारत से सालाना लगभग 1.4 अरब डॉलर के पुर्जे और सर्विसेस लेता है. इससे वॉल्यूम बढ़ेगा. इंडस्ट्रियलाइजेशन से हजारों युवाओं को रोज़गार और नई तकनीकी स्किल सीखने का मौका मिलेगा. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ पहले ही एयरबस ने एक बड़ा करार क‍िया हुआ है. अब डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, ट्रेनिंग और मेंटेनेंस सब होने से बड़ा फायदा मिलेगा.

“Airbus Helicopters has awarded a contract to Mahindra
Aerostructures Pvt. Ltd. (MASPL), as an additional source, to manufacture the main fuselage
of the best-selling H125 helicopter,(MASPL), “

Great news for our Group, but I’m even more delighted by this validation of the… pic.twitter.com/O3YmxsnKaC

क्यों खास हैं ये H125 हेलिकॉप्टर?

H125 हेलिकॉप्टर दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर है. इसका इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियां, हेलीकॉप्टर टूरिज्‍म इंडस्ट्री और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं में होता है. अब इसका मेन फ्यूजलेज भारत में बनने से भारत की वैश्विक एयरोस्पेस इंडस्ट्री में साख और मजबूत होगी.

आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ा मील का पत्थर

इससे पहले टाटा और HAL जैसी भारतीय कंपनियाँ भी एयरबस और बोइंग जैसे वैश्विक दिग्गजों से ऑर्डर हासिल कर चुकी हैं. लेकिन महिंद्रा को H125 और H130 जैसे बेस्टसेलिंग हेलिकॉप्टर्स का मेन फ्यूजलेज सौंपा जाना भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता पर एयरबस का गहरा भरोसा दर्शाता है. यह सौदा ‘आत्मनिर्भर भारत’ का वो उदाहरण है, जहां भारत सिर्फ घरेलू जरूरतें पूरी नहीं कर रहा, बल्कि वैश्विक बाज़ार के लिए भी अत्याधुनिक उत्पाद बना रहा है.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

August 28, 2025, 21:33 IST

homenation

H125 हेलिकॉप्टर की बॉडी भारत में बनेगी, एयरबस ने महिंद्रा के साथ की डील

Read Full Article at Source