देश छोड़ भाग रहा था आतंकी, एयरपोर्ट से NIA ने दबोचा, विजयनगरम ISIS केस कनेक्शन

1 hour ago

Last Updated:August 28, 2025, 21:35 IST

दिल्ली एयरपोर्ट से भागने की कोशिश कर रहे ISIS से जुड़े आरिफ हुसैन को NIA ने गिरफ्तार किया. आरोपी विजयनगरम आतंकी साजिश केस से जुड़ा है और हथियारों की अवैध सप्लाई में भी शामिल था.

देश छोड़ भाग रहा था आतंकी, एयरपोर्ट से NIA ने दबोचा, विजयनगरम ISIS केस कनेक्शन

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने विजयनगरम ISIS आतंकी साजिश मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार निवासी आरिफ हुसैन उर्फ अबू तालिब को गिरफ्तार किया है. NIA की टीम ने उसे उस वक्त दबोचा जब वह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. आरोपी को जल्द ही विशाखापत्तनम स्थित NIA की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

NIA की जांच में सामने आया है कि आरिफ हुसैन पहले से गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों—सिराज-उर-रहमान और सैयद समीर के संपर्क में था. ये दोनों आतंकी तत्व ISIS की विचारधारा से प्रभावित होकर देश में हमलों की साजिश रच रहे थे. जांच एजेंसी ने इनके पास से ऐसे केमिकल बरामद किए थे जिनका इस्तेमाल IED बनाने में किया जा सकता था.

एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी
सूत्रों के अनुसार NIA को खुफिया जानकारी मिली थी कि आरिफ विदेश भागने की फिराक में है. इसी इनपुट पर निगरानी बढ़ाई गई और जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह किस देश भागने की योजना बना रहा था और उसके पीछे कौन से बड़े आतंकी नेटवर्क सक्रिय थे.

क्या है मामला?
यह मामला आरसी-14/2025/NIA/डीएलआई के तहत दर्ज है. विजयनगरम आतंकी साजिश केस में इससे पहले कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. NIA के अनुसार सिराज-उर-रहमान और सैयद समीर ISIS मॉड्यूल खड़ा करने और देश में बड़े पैमाने पर विस्फोटक हमले की योजना बना रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग मिले जिनके आधार पर अब आरिफ को पकड़ा गया है.

NIA अब यह पता लगाने में लगी है कि इस आतंकी साजिश में और कितने लोग शामिल हैं. एजेंसी इस नेटवर्क के फंडिंग पैटर्न, हथियारों की सप्लाई चैन और विदेशी लिंक की भी जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 28, 2025, 21:35 IST

homenation

देश छोड़ भाग रहा था आतंकी, एयरपोर्ट से NIA ने दबोचा, विजयनगरम ISIS केस कनेक्शन

Read Full Article at Source