PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी: 'राहुल-तेजस्वी माफी मांगें' शाह और नड्डा का पलटवार

1 hour ago

August 28, 2025 21:38 IST

LIVE: राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना

मोतिहारी, बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘…अगर मैं प्रधानमंत्री पर रोज आरोप लगा रहा हूं कि तुम ‘वोट चोर’ हो तो प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री एक शब्द क्यों नहीं बोल रहा? ‘क्योंकि प्रधानमंत्री वोट चोर है और वो जानता है कि हमने उसको पकड़ लिया है.’

August 28, 2025 20:18 IST

घुसपैठियों पर बोले मोहन भागवत, डीएनए एक है तो परमिशन लेकर क्यों नहीं आते?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने धर्मांतरण और अवैध घुसपैठियों पर बयान दिया. उन्होंने मुसलमानों सहित भारतीय नागरिकों के लिए रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता देने की वकालत की. भागवत ने कहा कि ये बात ठीक है कि हमारा डीएनए एक है, लेकिन व्यवस्थाएं भी होनी चाहिए. देश एक व्यवस्था है, उसकी सीमाएं होती हैं. आप पूछते हो कि घुसपैठ को रोकना ठीक है क्या? मैं कहता हूं कि अगर डीएनए एक है तो क्या परमिशन लेकर आना गलत है? अगर परमिशन नहीं मिलती है तो नहीं आना चाहिए.

August 28, 2025 20:14 IST

क्या RSS में 75 साल पर रिटायरमेंट वाली पॉलिसी है?

’75 साल के बाद क्या राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए’ सवाल के जवाब में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘मैंने ये बात मोरोपंत जी के बयान का हवाला देते हुए उनके विचार रखे थे…मैंने ये नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा या किसी और को रिटायर हो जाना चाहिए… हम जिंदगी में किसी भी समय रिटायर होने के लिए तैयार हैं और संघ हमसे जिस भी समय तक काम कराना चाहेगा, हम संघ के लिए उस समय तक काम करने के लिए भी तैयार हैं.’

August 28, 2025 18:57 IST

हर घर में हों तीन संतान: भागवत

दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘…दुनिया में सब शास्त्र कहते हैं कि जन्म दर 3 से कम जिनका होता है वो धीरे धीरे लुप्त हो जाते हैं… डॉक्टर लोग मुझे बताते हैं कि विवाह में बहुत देर न करने और 3 संतान करने से माता-पिता और संतानों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है… भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक को ये देखना चाहिए कि अपने घर में 3 संतान होने चाहिए.’

#WATCH | RSS chief Mohan Bhagwat says, “India’s policy on population suggests 2.1 children, which means three children in a family. Every citizen should see that there should be three children in his/her family…” pic.twitter.com/1GR2Gv3oWl

— ANI (@ANI) August 28, 2025

August 28, 2025 18:39 IST

बीजेपी में क्‍या सबकुछ संघ तय करता है? आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने द‍िया जवाब

भाजपा और RSS के बीच मतभेद के सवाल पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘मतभेद के कोई मुद्दे नहीं होते. हमारे यहां मतभेद के विचार कुछ हो सकते हैं लेकिन मनभेद बिल्कुल नहीं है. एक दूसरे पर विश्वास है…क्या भाजपा सरकार में सब कुछ RSS तय करता है? ये पूर्णतः गलत बात है. ये हो ही नहीं सकता. मैं कई साल से संघ चला रहा हूं, वे सरकार चला रहे हैं. सलाह दे सकते हैं लेकिन उस क्षेत्र में फैसला उनका है, इस क्षेत्र में हमारा है. इसलिए हम तय नहीं करते. हम तय करते तो इतना समय लगता क्या? हम तय नहीं करते…’ पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें

August 28, 2025 18:08 IST

'विदेश नीति फेल हुई' ट्रंप टैरिफ पर बोलीं डिंपल

मैनपुरी (यूपी): 50% अमेरिकी टैरिफ पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है क्योंकि बड़ी-बड़ी बाते कही जाती थी कि हमारे संबंध आस-पास के देशों से और पूरे विश्व से सुधर रहे हैं लेकिन ये जो टैरिफ लगी है ये दर्शाता है कि कही न कही भारत की विदेश नीति पूरी तरह से नाकामयाब रही है.’

August 28, 2025 17:28 IST

VIDEO: चारों तरफ मौत, बीच में टापू… इंडियन आर्मी के चीता हेलिकॉप्टर ने बचाई 27 की जान

गुरदासपुर के लस्सियां इलाके में बाढ़ का पानी अचानक बढ़ने से कई लोग बीच में टापू जैसी जगह पर फंस गए. हालात बेहद खतरनाक थे और चारों ओर पानी ही पानी था. शाम करीब 4 बजे इंडियन आर्मी को सूचना मिली कि दर्जनों लोगों की जान पर बन आई है. तुरंत सेना की एविएशन यूनिट के तीन चीता हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंचे. तेज हवाओं और बेहद खराब मौसम के बावजूद आर्मी पायलट्स ने कई बार जोखिम भरी उड़ानें भरीं. लगातार शटल करते हुए 27 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. आर्मी ने ट्वीट कर कहा, ‘यह साहसिक और समय पर की गई कार्रवाई थी. बेहद कठिन परिस्थितियों के बावजूद हमारे चीता हेलिकॉप्टर दल ने 27 जिंदगियां बचाईं.’ देखें वीडियो

August 28, 2025 17:25 IST

PM मोदी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल पर योगी लाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है. INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री जी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारत वासियों की भावनाओं का अपमान है. याद रहे, एक साधारण माँ ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं. बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी.’

कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है।

INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री जी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारत वासियों की भावनाओं का अपमान है।…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 28, 2025

August 28, 2025 16:33 IST

PFI पर 5 साल का बैन: हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा

दिल्ली हाईकोर्ट ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर 5 साल के प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा है. अदालत पहले यह तय करेगी कि याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं. केंद्र ने दलील दी थी कि यह याचिका संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत चुनौती योग्य नहीं है, क्योंकि न्यायाधिकरण का नेतृत्व हाईकोर्ट के मौजूदा जज कर रहे हैं. इसलिए आदेश को सीधे चुनौती नहीं दी जा सकती. PFI ने अपने खिलाफ प्रतिबंध को चुनौती दी थी. अब अगली सुनवाई में इस याचिका की स्वीकार्यता पर फैसला आएगा.

रिपोर्ट : शंकर आनंद (News18 इंडिया)

August 28, 2025 16:20 IST

PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर कहा, ‘बिहार में एक यात्रा चल रही है और उस यात्रा में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग हो रहा है, बड़े दुख के साथ उस विषय पर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हम कर रहे हैं. लोकतंत्र में एक मर्यादा होती है, सुषमा जी ने एक बार सदन में कहा था कि हम शत्रु नहीं हैं, विचारधारा के आधार पर विरोधी हैं… आज भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है. आज जब प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गवासी मां के लिए जिस कटुतापूर्ण, अश्लीलता पूर्ण भाषा का प्रयोग किया गया है, उसके लिए आज उस पार्टी को शर्मसार होना चाहिए, जो पार्टी कभी अपने आप को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ती है. जो पार्टी अपने आप को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ती थी, वो गांधी जी की पार्टी थी. लेकिन आज जो पार्टी अपने आप को तथाकथित रूप से स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ती है, वो आज गाली वाली पार्टी बन गई है. ये महात्मा गांधी जी की पार्टी नहीं, बल्कि तथाकथित नकली गांधी परिवार की पार्टी है. जिनमें कूट-कूट के अहंकार भरा हुआ है. इनको लगता है कि भारतवर्ष इन्हीं का है.  इनको अगर भारत में गद्दी नहीं मिलती, तो ये लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को मां की गाली भी दे देते हैं… बिहार की जनता इस प्रकार की भाषा को देख रही है, परख रही है और इसका जवाब भी देगी.  इस भाषा का कोई जनक है, तो वो है राहुल गांधी. दरभंगा की रैली के मंच से जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी की मां और प्रधानमंत्री जी के लिए कहा गया, उससे ठीक पूर्व लगभग 5-7 दिन से राहुल गांधी प्रधानमंत्री जी को तू कहकर संबोधित कर रहे हैं…राहुल गांधी पीएम मोदी 140 करोड़ जानत के प्रधानमंत्री है…भारतवर्ष अमर्यादित भाषा को पसंद नहीं करता है…’

#WATCH | Delhi | On derogatory remarks allegedly made against PM Modi at the INDIA bloc election rally, BJP MP Sambit Patra says, “… The party that used to associate itself with the freedom struggle should be ashamed for making such remarks against the late mother of the Prime… pic.twitter.com/JjaXKvkwyu

— ANI (@ANI) August 28, 2025

August 28, 2025 15:51 IST

Russia Attacks Ukraine LIVE: रूस का कीव पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 12 की मौत, 48 घायल

रूस ने गुरुवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से जोरदार हमला किया. इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 48 से अधिक घायल हुए. मृतकों में 14 और 17 साल के किशोर और दो वर्षीय बच्चा भी शामिल है. यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने देशभर में 598 ड्रोन और 31 मिसाइलें दागीं. इनमें से 563 ड्रोन और 26 मिसाइलें मार गिराई गईं. फिर भी कीव के सात जिलों में 20 जगह हमले हुए. करीब 100 इमारतों को नुकसान पहुंचा, जिनमें शहर का एक शॉपिंग मॉल भी शामिल है. हजारों खिड़कियों के शीशे टूट गए.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस बातचीत की मेज के बजाय हथियारों को चुन रहा है. उन्होंने दुनिया से अपील की कि सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की जरूरत है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने रात में 102 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. वहीं, रूसी रिफाइनरियों पर भी यूक्रेनी हमलों से आग लगी.

यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया बैठक के बाद हुआ है, जिसे लेकर शांति की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन हमला बताता है कि युद्ध और गहराने का खतरा बना हुआ है.

August 28, 2025 15:41 IST

Telangana Rains LIVE: तेलंगाना में तबाही! कामारेड्डी और मेडक में 50 साल की सबसे भारी बारिश, बाढ़ से हाहाकार

जनजीवन तहस-नहस कर दिया. 26-27 अगस्त की मूसलाधार बारिश से बाढ़ ने पूरे इलाके को डुबो दिया. कामारेड्डी के राजमपेट मंडल के अरगोंडा स्टेशन पर 44 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. 23 जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. इनमें कामारेड्डी में 10, मेडक में 6, निर्मल में 4 और निजामाबाद व सिद्दीपेट के कुछ इलाके शामिल रहे. कामारेड्डी में बाढ़ से 6 मंडल प्रभावित हुए- कामारेड्डी, बीबीपेट, राजमपेट, निजामसागर, येल्लारेड्डी और मचारेड्डी. मेडक में हवेली घनपुर, पपन्नापेट, रामायमपेट, शंकरमपेट (ए) और निजामपेट बुरी तरह डूब गए. सड़कें, रेलवे ट्रैक और कई गांव जलमग्न हो गए. कॉलोनियों और बस्तियों में पानी भर गया. पेड्डा चेरुवु झील और पोचारम जलाशय का उफान खतरे की घंटी बन गया.

राहत कार्यों के लिए 15 एसडीआरएफ और 5 एनडीआरएफ टीमें लगीं. सेना के 100 जवान भी मेडक में उतारे गए. अब तक 500 से ज्यादा लोग सुरक्षित निकाले गए. छात्राओं, ग्रामीणों और नदी में फंसे लोगों को भी बचाया गया. हैदराबाद-नागपुर हाईवे (एनएच 44) तीन जगह धंस गया. रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. 47 सड़कों, 23 पुलियों और 15 पुलों पर पानी भर गया. 16 तालाब टूटने से गांवों में अलर्ट जारी किया गया.

अब तक बाढ़ में एक व्यक्ति की दीवार गिरने से मौत हो चुकी है. नालों और वागु में कई लोग बह गए. खेती की जमीन और फसलें तबाह हो गईं. नुकसान का आकलन जारी है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हवाई सर्वेक्षण कर राहत कार्यों को तेज करने के आदेश दिए. मौसम विभाग ने मेडक, कामारेड्डी, सिद्दीपेट, निजामाबाद और निर्मल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. (IANS)

August 28, 2025 15:38 IST

जन धन योजना के 11 साल पूरे : पीएम मोदी बोले- लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति मिली

‘जन धन’ योजना की 11वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जन धन’ योजना ने लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएमजेडीवाई ने वित्तीय समावेशन को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर लोगों को गौरवान्वित किया है. ‘माय गवर्नमेंट इंडिया’ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘जब अंतिम व्यक्ति वित्तीय रूप से जुड़ा होता है, तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है. प्रधानमंत्री जनधन योजना ने ठीक यही हासिल किया. इसने सम्मान बढ़ाया और लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी.’ (IANS)

August 28, 2025 14:50 IST

पंजाब के मुख्यमंत्री को हरियाणा के सीएम ने लिखा पत्र

पंजाब में आई बाढ़ से उत्पन्न समस्यायों से मुझे बहुत दुख हुआ है बहुत पीड़ा है. पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में हमारे पंजाब के भाई बहन भारी कष्ट झेल रहे हैं. हरियाणा सरकार और हरियाणा की जनता इस कठिन समय में पंजाब के साथ खड़ी है. अगर इस समय मैं आपको किसी भी तरीके की सहायता की आवश्यकता है तो कृपया निसंकोच मुझे अवगत करवाएं. मैं आपको हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की तरफ से सहायता जहां कहेंगे वहां पहुंचने का काम करूंगा.

August 28, 2025 13:16 IST

Today Live: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द की

Today Live: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है. इस परीक्षा में नकल के बड़े खुलासे के बाद पिछले साल 13 अगस्त को इसे रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इससे पहले एसओजी ने 50 से अधिक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को नकल कर पास होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

August 28, 2025 12:16 IST

Today Live: लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव का सबूत दूंगा- राहुल गांधी

Today Live: बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपने इस यात्रा में पूरी ताकत झोंक दी है. छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं, मेरे कान में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं. कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया है कि भाजपा ने वोट चुराए हैं. इससे पहले मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग वोट चुरा रहे हैं. अभी तक मैंने सिर्फ़ कर्नाटक का सबूत दिया है. आने वाले समय में मैं लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव का सबूत दूंगा. हम साबित कर देंगे कि भाजपा और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं…”

August 28, 2025 12:14 IST

Today Live: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार का कार्यकाल बढ़ा

Today Live: केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने फैसला लिया है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है. वे एक सितंबर 2025 से आगे भी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे. यह विस्तार मौजूदा शर्तों पर ही होगा और आगे के आदेश आने तक लागू रहेगा.

August 28, 2025 10:32 IST

Today Live: बिहार में घुसे तीन आतंकवादी

Today Live: बिहार में नेपाल के रास्ते तीन आतंकवादियों के दाखिल होने की सूचना के बाद सीमावर्ती जिले में हड़कंप मच गया है. ये तीनो आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले है जो पाकिस्तान से काठमांडू नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं. इसको लेकर पुलिस हेडक्वार्टर से अलर्ट जारी किया गया है.

August 28, 2025 10:30 IST

Today Live: हिमाचल के अर्नी यूनिवर्सिटी में बाढ़ का पानी भरा, करीब 400 बच्चे रेस्क्यू किए गए

Today Live: हिमाचल प्रदेश में लगतार हो रही मुसलाधर बारिश के बीच पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अर्नी यूनिवर्सिटी में पानी भर गया जिससे उसके आसपास बना रास्ता दोनों तरफ से टूट गया. पानी का बढ़ता जल स्तर देखते यूनिवर्सिटी के बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें 254 लड़के और 164 लड़कियों को NDRF की टीम ने सुरक्षित निकाला है

August 28, 2025 09:03 IST

Today Live: दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी

Today Live: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत करीब 20 कॉलेजों को बुधवार को बम की धमकी से जुड़ी ईमेल मिली. अधिकारियों को बुधवार को ये ईमेल मिली थी, जिसकी जांच के बाद इसे फर्जी करार दिया गया. आशंका है कि मेल भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल किया हो. पिछले हफ्ते पांच दिनों में चार बार 100 से अधिक स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरी ईमेल मिली थी, जिसमें कुछ नहीं निकला था.

Read Full Article at Source