Last Updated:May 17, 2025, 15:57 IST
CBSE 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2025 को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद से एक स्टूडेंट शंकरी किशोर जाधव की काफी चर्चा हो रही है. शंकरी किश...और पढ़ें

Shankari Kishor Jadhav: शंकरी किशोर जाधव ने हर विषय में 100 अंक हासिल किए
हाइलाइट्स
शंकरी किशोर जाधव ने 500 में से 500 अंक हासिल किए.शंकरी ने बिना फिक्स रूटीन के पढ़ाई की.शंकरी ने मैथ्स के लिए ट्यूशन लिया और जमकर प्रैक्टिस की.नई दिल्ली (CBSE 10th Result 2025, Shankari Kishor Jadhav). सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कई स्टूडेंट्स ने 499, 498, 497 मार्क्स हासिल कर सीबीएसई 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2025 में जगह बनाई है. इन सब टॉपर्स के बीच एक ऐसी लड़की भी है, जिसने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में फुल मार्क्स यानी 500 में से 500 अंक हासिल किए. हम बात कर रहे हैं सीबीएसई 10वीं टॉपर शंकरी किशोर जाधव की.
सीबीएसई बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 में कई स्टूडेंट्स के प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया. शंकरी किशोर जाधव का रिजल्ट भी कुछ ऐसा ही रहा है. सोचकर देखिए, बच्ची की कॉपी कितनी गजब रही होगी कि हर विषय में 100 अंक मिले. टीचर्स किसी भी विषय में उसका 1 तो क्या, आधा नंबर भी नहीं काट पाए (CBSE 10th Topper 2025). सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद से हर तरफ शंकरी किशोर जाधव की ही चर्चा हो रही है. जानिए उन्होंने यह मुकाम कैसे हासिल किया.
CBSE Board 10th Topper 2025: पढ़ाई का कोई रूटीन नहीं!
सीबीएसई 10वीं टॉपर शंकरी किशोर जाधव दिल्ली पब्लिक स्कूल मिहान, नागपुर की स्टूडेंट हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए कोई शॉर्टकट या फॉर्मूला नहीं है. यह उनकी लगातार मेहनत का सफल परिणाम है. जहां ज्यादातर टॉपर घंटों की पढ़ाई को सक्सेस का क्रेडिट देते हैं, वहीं शंकरी के साथ ऐसा नहीं था. उन्होंने सीबीएसई 10वीं में टॉप करने के लिए कभी कोई फिक्स रूटीन नहीं बनाया. उनकी पढ़ाई उनके मूड पर डिपेंड करती थी. वह घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं करती थीं.
यह भी पढ़ें- NIT से बीटेक, IIM से एमबीए, लाखों का सैलरी पैकेज, अचानक छोड़ दी नौकरी…
CBSE Topper Tips: सिर्फ मैथ्स के लिए ट्यूशन
शंकरी किशोर जाधव को गणित विषय काफी पसंद है. वह इसे सबसे चैलेंजिंग मानती हैं. उन्होंने बताया कि मैथ्स के साथ उनका रिश्ता लव-हेट टाइप का था. उन्होंने किसी विषय के लिए ट्यूशन नहीं लिया, लेकिन मैथ्स के डाउट्स और कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए वह ट्यूशन जाती थीं. शंकरी ने गणित में टॉप मार्क्स हासिल करने के लिए उसकी जमकर प्रैक्टिस की. शंकरी का मानना है कि अगर आपकी भाषा पर मजबूत पकड़ है तो आप कॉन्सेप्ट को समझकर अपनी भाषा में उसे लिख सकते हैं.
CBSE Board Result 2025: NCERT को मानती हैं नंबर 1
शंकरी किशोर जाधव ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल करने का पूरा श्रेय अपनी अपनी मां रेणुका जाधव को दिया. शंकरी भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं. इसलिए वह JEE यानी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई हैं. शंकरी किशोर जाधव ने 2026 में बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपने कॉन्सेप्ट एकदम क्लियर रखने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी कहा कि NCERT किताबों से पढ़ाई करके बेस्ट मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, बेटियों ने फिर मारी बाजी
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें