धार्मिक स्थल के पास हो रही थी खुदाई,आई ठन-ठन की आवाज, निकला 40 साल पुराना 'बम'

2 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 11:28 IST

नवापुरा के मेहबूबपुरा भाथुजी मोहल्ला के पास संदिग्ध पदार्थ मिला. धार्मिक स्थल के निकट चल रहे खुदाई के दौरान एक बॉम्ब पदार्थ मिलने से लोगों में घबराहट फैल गई. बॉम्ब के मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद नवापुरा पुलिस स्टेशन समेत विभिन्न टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेर कर जांच शुरू की.

धार्मिक स्थल के पास हो रही थी खुदाई,आई ठन-ठन की आवाज, निकला 40 साल पुराना 'बम'40 साल पुराना बम

वडोदरा: जरा सोचिए, आप काम कर रहें हों और अचानक आप को बॉम्ब मिल जाए, उस समय आप क्या करेंगे? ठीक ऐसी ही स्थिति थी नवापुरा के मेहबूबपुरा भाथुजी मोहल्ला के पास संदिग्ध पदार्थ मिला. धार्मिक स्थल के निकट चल रहे खुदाई के दौरान एक बम पदार्थ मिलने से लोगों में घबराहट फैल गई. बम के मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद नवापुरा पुलिस स्टेशन समेत विभिन्न टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेर कर जांच शुरू की.

जांच में हुआ बड़ा खुलासा:

शुरु में संदिग्ध पदार्थ को लेकर बहुत शंका थी. इलाके में मौजूद लोग और स्थानीय प्रशासन दोनों ही यह नहीं जान पा रहे थे कि यह वस्तु वास्तव में कितनी खतरनाक हो सकती है. इसकी प्रकृति और उसमें मौजूद संभावित जोखिम के बारे में अस्पष्टता लोगों में डर और चिंता का कारण बन रही थी. मगर बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और विशेषज्ञों की टीम ने काफी गहरी जांच की जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि कुछ नहीं बल्कि एक बिना फटा हुआ पुलिस हैंड गैस ग्रेनेड था और वह भी एक पुलिस का. यह पता चलने के बाद अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली.

40 साल पुराना था ग्रेनेड:

इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और विशेषज्ञों की टीम ने काफी गहन जांच किया जिससे ये पता चला कि मिला हुआ ग्रेनेड 40 साल से भी अधिक पुराना है और इससे कोई खतरा नहीं है. हालांकि, एक ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ग्रेनेड किसी व्यक्ति द्वारा यहां रखा गया होगा.

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील :

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दावा किया कि यह ग्रेनेड कई वर्षों से यहीं जमीन में दबा हुआ था. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ग्रेनेड किन परिस्थितियों में यहां पहुंचा था? फिलहाल पुलिस ने इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Location :

Vadodara,Gujarat

First Published :

December 17, 2025, 11:28 IST

homenation

धार्मिक स्थल के पास हो रही थी खुदाई,आई ठन-ठन की आवाज, निकला 40 साल पुराना 'बम'

Read Full Article at Source