दिल्ली ब्लास्ट साजिश: फिदायीन बनने की सौगंध लेने वाला यासीर गिरफ्तार

4 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 17:18 IST

Delhi Blast Case Another Terrorist Arrested: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA ने शोपियां के रहने वाले यासीर अहमद डार को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के मुताबिक यासीर ने फिदायीन हमले की सौगंध ली थी और हमलावर की मदद की थी. यह इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है. जांच एजेंसी पूरे आतंकी नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है.

 फिदायीन बनने की सौगंध लेने वाला यासीर गिरफ्तारशोपियां के यासीर अहमद डार को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो ANI)

Delhi Blast Case Big Update: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए भीषण बम धमाके के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. एजेंसी ने इस आतंकी हमले की साजिश में शामिल एक अहम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया शख्स जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला यासीर अहमद डार है. जांच के मुताबिक वह न सिर्फ साजिश का हिस्सा था, बल्कि फिदायीन हमले को अंजाम देने की सौगंध भी ले चुका था.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

December 18, 2025, 17:18 IST

homenation

दिल्ली ब्लास्ट साजिश: फिदायीन बनने की सौगंध लेने वाला यासीर गिरफ्तार

Read Full Article at Source