दिल्ली-NCR से पंजाब तक बारिश से हाहाकार, हर ओर सैलाब...गुड़गांव में हालत खराब

3 hours ago

Live now

Last Updated:September 02, 2025, 06:09 IST

Today Mausam LIVE News: दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब-हरियाणा और हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की वजह हाहाकार मचा हुआ है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया....और पढ़ें

दिल्ली-NCR से पंजाब तक बारिश से हाहाकार, हर ओर सैलाब...गुड़गांव में हालत खराब

मानसूनी बारिश से हाहाकार.

Monsoon Weather: मानसूनी आफत से देश के कई हिस्सों में हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम से लेकर रात भर मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विभाग मंगलवार को भारी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार को देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों की सड़के जलमग्न हो गईं. मौसम विभाग ने दिल्ली में भी आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. वहीं, दिल्ली यमुना नदी ने रौद्र रूप ले लिया है. हरियाणा में भारी बारिश की यमुना खतरे से ऊपर बह रही है, अब दिल्ली में भी बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है. एनसीआर से लेकर हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के अलावा बारिश प्रभावित हिस्सों में स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी दे दी गई है.

लगातार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से पहाड़ों पर भी लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई में भी आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इधर, राजस्थान में अगस्त के तीसरे हफ्ते से शुरू बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल. दक्षिणी, पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में हालात बेकाबू हो चुके हैं. चलिए इस लाइव ब्लॉग के जरिए जानते हैं आज के मौसम का हाल

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 02, 2025, 06:09 IST

homenation

दिल्ली-NCR से पंजाब तक बारिश से हाहाकार, हर ओर सैलाब...गुड़गांव में हालत खराब

Read Full Article at Source