Last Updated:May 15, 2025, 07:28 IST
IMD Weather Today: देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जबकि कई इलाकों में प्री-मानसून की बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक स्टॉर्म शक्ति जोर पकड़ रहा है. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावन...और पढ़ें

दिल्ली में इस सप्ताह पारा 42 तक पहुंच सकता है. इसके बाद प्री-मानसून की गतिविधियों के एक्टिव होने का पूर्वानुमान है. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
दिल्ली और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा हैबेंगलुरु में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. लगातार हो रही बारिशबंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान शक्ति एक्टिव, आईएमडी का अलर्टIMD Weather Today: भारत भर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कुछ सप्ताह पहले पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई थी, जिससे व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ था. अब देश के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों के अधिकांश इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, यूपी, बिहार, ओडिशा जैसे प्रदेशों में कई जगहों पर पारा 40 या फिर उससे भी ऊपर चला गया. इससे हीट-वेव की स्थिति बन गई. वहीं, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. महाराष्ट्र में भी पूरे सप्ताह बारिश होने का पूर्वानुमान है. दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ के सक्रिय होने से ईस्टर्न इंडिया के मौसम में भी आनेवाले दिनों में बदलाव देखा जा सकता है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इससे प्री-मानसून बारिश का सिलसिला जहां बढ़ेगा, वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून और रफ्तार पकड़ेगा.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है. अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है. देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में इस सप्ताह अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ‘स्काईमेट वेदर’ की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती गर्मी गरज वाले बादलों के बनने के लिए एक अच्छा आधार तैयार कर रही है. इसके चलते दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक और धूल भरी आंधी आने की संभावना बनी हुई है. 16 और 17 मई 2025 को यह गतिविधि थोड़ी तेज हो सकती है. प्री-मानसून बारिश का सिलसिला अगले सप्ताह तक भी जारी रहने का अनुमान है. 19 से 22 मई के बीच बारिश, गरज-चमक, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की ज्यादा संभावना है.
प्री-मानसून बारिश
बेंगलुरु में प्री-मानसून बारिश का दौर जारी है. शहर में मंगलवार को 35 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले एक महीने में अब तक की सबसे ज़्यादा थी. मई की शुरुआत में शहर में हल्की बारिश देखने को मिली थी. अब तक इस महीने कुल 76.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पूरे महीने का औसत सामान्य 107.4 मिमी है. मई, जून और जुलाई में औसतन लगभग समान वर्षा होती है, लेकिन अगस्त से बारिश की मात्रा बढ़ने लगती है. सितंबर सबसे अधिक बारिश वाला महीना है, जिसमें औसतन 212.8 मिमी बारिश होती है. IMD के अनुसार, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उससे सटे मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3-4 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान और अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
पश्चिम भारत में भी बदल रहा मौसम
महाराष्ट्र राज्य में अगले एक हफ्ते तक प्री-मानसून मौसम गतिविधियां तेज रहने की संभावना है. मई के महीने में विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र देश के सबसे गर्म क्षेत्रों में शामिल होते हैं. आमतौर पर विदर्भ और मराठवाड़ा में मानसून से पहले तूफानी गतिविधियां और ओलावृष्टि अधिक देखने को मिलती हैं. हालांकि, इस बार का प्रभाव मध्य महाराष्ट्र पर सबसे ज़्यादा रहने की संभावना जताई गई है. कोंकण क्षेत्र में इसका असर सबसे बाद में होगा, जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह से होने की संभावना है. महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में मई की शुरुआत में पहले ही गरज-चमक के साथ प्री-मानसून बारिश हो चुकी है. अब फिर से मौसम इन गतिविधियों के लिए अनुकूल हो रहा है, विशेषकर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में. पश्चिमी घाट के पीछे स्थित उत्तर-दक्षिण दिशा में फैले मध्य महाराष्ट्र के जिले नंदुरबार, धुले, नासिक, पुणे से लेकर सांगली, सतारा, कोल्हापुर और सोलापुर में तीव्र मौसम गतिविधि की अधिक संभावना है. 15-16 मई और फिर 19 से 23 मई के बीच दो बार तेज बारिश हो सकती है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi