Last Updated:May 15, 2025, 11:42 IST
IMD Cyclone Shakti: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात 'शक्ति' बनने की संभावना है, लेकिन आईएमडी ने अभी अलर्ट जारी नहीं किया है. 23-28 मई के बीच यह अंडमान, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को प्रभावित कर सकता है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के अनुकूल हालात बनने के चलते तमिलनाडु में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. (फाइल फोटो/PTI)
हाइलाइट्स
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात 'शक्ति' बनने की संभावना है.23-28 मई के बीच अंडमान, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश प्रभावित हो सकते हैं.'शक्ति' नाम श्रीलंका द्वारा रखा गया है.देश में मानसून का इंतजार हो रहा है. इस बार समय से पहले ही मानसून की दस्तक हो सकती है. उससे पहले ही समंदर में बवंडर देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात बनने की संभावना है. इस साइक्लोन यानी चक्रवात को शक्ति कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन यानी चक्रवात बनेगा. 23 से 28 मई के बीच बंगाल की खाड़ी में बहुत तेज गति से चक्रवात बन सकता है. अगर यह बनता है तो इसे साइक्लोन शक्ति कहा जाएगा. हालांकि, आईएमडी यानी मौसम विभाग अभी साइक्लोन के बनने से इनकार कर रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी ऐसी संभावना तो नहीं दिख रही है. इस बीच चलिए जानते हैं कि अगर साइक्लोन आता है तो इसकी रफ्तार क्या होगी और इसका असर कहां-कहां हो सकता है. आखिर साइक्लोन शक्ति का मतलब क्या है?
दरअसल, बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर पर मौसम विभाग लगातार अपडेट दे रहा है. साइक्लोन शक्ति की तबाही दिखेगी या नहीं, इसे लेकर अभी बात साफ नहीं है. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन शक्ति के बनने को लेकर अपडेट का इंतजार है. बहरहाल, मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के होने की जानकारी दी है. हालांकि, अभी कोई साइक्लोन अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ‘साइक्लोन शक्ति’ का नाम श्रीलंका की ओर से रखा गया है. यह उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामकरण की क्षेत्रीय प्रणाली का हिस्सा है. इस प्रणाली में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसे देश बारी-बारी से नाम देते हैं. ‘शक्ति’ शब्द ताकत और ऊर्जा का प्रतीक है.
क्या आएगा साइक्लोन शक्ति?
भले ही आईएमडी ने साइक्लोन को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया है, मगर संभावना है कि 23 से 28 मई के बीच यह तूफान का रूप ले सकता है. साइक्लोन शक्ति अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटों पर दस्तक दे सकता है. इसके बाद यह तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ सकता है. लैंडफॉल के दौरान भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका है. इसका असर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड से लेकर ओडिशा तक हो सकता है. हालांकि, इसके लिए भी मौसम विभाग के अलर्ट का इंतजार करना होगा.
आईएमडी के अपडेट का इंतजार
आईएमडी ने बीते दिनों कहा था कि उसने अंडमान सागर पर केवल एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की सूचना दी थी, न कि चक्रवाती तूफान की. फिलहाल, मौसम विभाग की समंदर की हलचल पर नजर है. अगर देश में साइक्लोन आता है तो इसकी हवाओं की रफ्तार 90 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसकी वजह से बहुत तेज बारिश हो सकती है. साइक्लोन आने की स्थिति में तटीय इलाकों को खाली कराया जा सकता है. साथ ही पश्चिम बंगाल, अंडमान, तमिलनाडु, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अलर्ट जारी किया जाएगा. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाएगी. एनडीएआरएफ और एसडीएआरफ को तैनात किया जाएगा.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi