Last Updated:May 15, 2025, 12:02 IST
West Bengal: बंगाल सरकार ने न्यू टाउन में 25 एकड़ में ‘विश्व अंगन’ एंटरटेनमेंट और तकनीकी हब बनाने की घोषणा की. हर जिले में मॉल बनेंगे और 25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो...और पढ़ें

न्यू टाउन विश्व अंगन
कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में अब एक नया मनोरंजन, तकनीक और रचनात्मकता का हब बनने जा रहा है. बंगाल सरकार ने इसके लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली है. इस जगह को एक ऐसा केंद्र बनाया जाएगा, जहां लोग मनोरंजन, कला, तकनीक और संस्कृति से जुड़े सभी कार्यक्रमों का आनंद ले सकें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद इस योजना की जानकारी दी.
‘विश्व अंगन’ होगा इस सेंटर का नाम
सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि इस नए सेंटर को बंगाली में ‘विश्व अंगन’ कहा जाएगा और इसका औपचारिक नाम Information Technology and Entertainment Park (IITEC) होगा. यह हब ईको पार्क के पास स्थित होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सेंटर भी उतना ही सफल रहेगा जितना कि न्यू टाउन का ‘बिश्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर’. यहां बड़े-बड़े कॉन्सर्ट और इवेंट्स आयोजित होंगे, जिससे राज्य की संस्कृति और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
सिलीगुड़ी को भी मिलेगा नया कन्वेंशन सेंटर
ममता बनर्जी ने बताया कि न्यू टाउन और दीघा के बाद अब सिलीगुड़ी में भी एक नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा. इससे नॉर्थ बंगाल के लोगों को भी बड़े सांस्कृतिक और कारोबारी आयोजनों का मंच मिलेगा.
25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
राज्य सरकार को इस बार उद्योग जगत से बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री ने बताया कि स्टील और अन्य सेक्टरों में निवेश के लिए राज्य को कुल 25,000 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव मिले हैं. इसके लिए रघुनाथपुर के जंगल सुंदरी कर्मनगरी, दुर्गापुर और पानागढ़ में जमीन दी गई है. राज्य ने बड़ी कंपनियों को 2,515 एकड़ जमीन के 10 प्लॉट आवंटित किए हैं. इससे करीब 70,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
हर जिले में बनेगा नया मॉल
राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि बंगाल के सभी 23 जिलों में एक-एक शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा. इन मॉल्स के लिए हर जिले में एक एकड़ जमीन दी जाएगी. अभी तक 11 जिलों में जमीन चिन्हित हो चुकी है और बाकी 12 जिलों के लिए प्रक्रिया चल रही है. खास बात यह है कि इन मॉल्स में दो फ्लोर ऐसे होंगे जहां सेल्फ हेल्प ग्रुप्स द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने का मौका मिलेगा.
MSME के लिए भी मिल रहा बढ़ावा
ममता बनर्जी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) को भी मजबूत किया जा रहा है. इसके तहत राज्य में 15 नए इंडस्ट्रियल एस्टेट्स और 43 प्लॉट MSME निवेश के लिए आवंटित किए गए हैं. फिलहाल बंगाल में 90 लाख MSMEs काम कर रहे हैं और 660 से ज्यादा क्लस्टर्स बन चुके हैं, जो राज्य की आर्थिक ताकत को दर्शाता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें