दर्जी ने नहीं दिया ब्‍लाउज, भाभी पहुंची कोर्ट, जज ने कहा- इनको तुम

11 hours ago

Last Updated:October 28, 2025, 07:32 IST

अहमदाबाद में एक महिला ने दर्जी को ब्‍लाउज सिलने को दिया. वो समय पर नहीं दे पाया, इसके बाद महिला कोर्ट पहुंची. कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला दिया.

दर्जी ने नहीं दिया ब्‍लाउज, भाभी पहुंची कोर्ट, जज ने कहा- इनको तुमकोर्ट ने देरी को सेवा में कमी बताया.

नई दिल्‍ली. मैडम शादी में पारिवारिक शादी में जाना था. उन्‍होंने इसके लिए तैयारी काफी पहले शुरू कर दी थी. शापिंग से लेकर सारे काम निपटा लिए. ढेर सारी साडि़यां खरीदीं. दर्जी को ब्‍लाउज बनाने को दे दिए. लेकिन वो समय पर नहीं दे पाया, इस वजह से मैडम शादी में साड़ी नहीं पहन पाईं. इसके बाद वो कंज्‍यूमर कोर्ट चली गयीं. वहां सुनवाई चली और जज ने समय पर काम न पूरा करने की वजह से 7000 रुपये मुआवजे देने का आदेश दे दिया.

मामला गुजरात के अहमदाबाद का है. महिला के परिवार में 24 दिसंबर 2024 में शादी थी. समारोह में शामिल होने के लिए उसने साड़ी के लिए एक ट्रेडीशनल ब्‍लाउज बनाने के लिए कपड़ा दर्जी को दिया. महिला ने ब्‍लाउज बनाने का एडवांस पेमेंट 4395 रुपये दे दिए. शादी से 10 दिन पहले जब महिला ब्‍लाउज लेने दर्जी के पास गयी तो पाया कि ब्‍लाउज पूरा बना नहीं है. सिलाई अधूरी थी, लेकिन दर्जी ने कहा कि इसे शादी से पहले बना कर दे देंगे. महिला दोबारा ब्‍लाउज लेने गयी, तो पाया कि फिर भी ब्‍लाउज नहीं सिला है. इस पर महिला ने नाराजगी जाहिर की. दर्जी के पास कोई जवाब नहीं था. महिला शादी में तय साड़ी नहीं पहन पाई. इस वजह से मानसिक रूप में परेशान हुई. उसे दूसरी साड़ी पहनकर शादी में जाना पड़ा.

शादी के बाद वो कंप्‍यूमर कोर्ट पहुंची और मामला वहां पर दर्ज कराया. इसके बाद कानूनी नोटिस दर्जी को भेजा गया. लेकिन दर्जी अहमदाबाद (अतिरिक्त) उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में पेश भी नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने ब्‍लाउज समय पर नहीं देने पर दर्जी की नाकामी और सेवा में कमी माना. कोर्ट ने माना कि इस वजह से महिला को मानसिक उत्‍पीड़न हुआ है. कोर्ट ने दर्जी को 4,395 रुपये 7% वार्षिक ब्याज के साथ रुपये वापस करने, मानसिक तनाव के लिए मुआवजा और मुकदमेबाजी खर्च देने का आदेश दिया. इस तरह कुल मिलाकर उसे 7,000 रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ा.

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ahmadabad,Ahmadabad,Gujarat

First Published :

October 28, 2025, 07:32 IST

homenation

दर्जी ने नहीं दिया ब्‍लाउज, भाभी पहुंची कोर्ट, जज ने कहा- इनको तुम

Read Full Article at Source