Last Updated:October 28, 2025, 15:48 IST
Karnataka News: कर्नाटक में वरिष्ठ नेता आर अशोक ने 'नवंबर क्रांति' का दावा किया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर बिहार और तमिलनाडु चुनावों के लिए राज्य को 'ATM' बनाने का आरोप लगाया.
कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोकKarnataka News: कर्नाटक की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में ‘नवंबर क्रांति’ तय है और अगले महीने मुख्यमंत्री पद पर निश्चित तौर पर बदलाव होगा. अशोक ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस बिहार और तमिलनाडु (2026) में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को धन मुहैया कराने के लिए कर्नाटक को ‘ATM’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार में से जो भी पार्टी के लिए ‘भुगतान’ सुनिश्चित करेगा, उसे मुख्यमंत्री पद ‘सौंप’ दिया जाएगा. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के नवंबर में पांच साल के कार्यकाल का आधा पड़ाव पूरा कर लेने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी नेताओं सहित कुछ लोग इसे ‘नवंबर क्रांति’ बता रहे हैं.
समझौते और भुगतान पर सहमति तय – आर अशोक
बीजेपी नेता अशोक ने कहा कि विधायक दल पांच साल के लिए मुख्यमंत्री का चुनाव करता है. अगर मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि आलाकमान चाहेगा, तो वह पद पर बने रहेंगे, तो इसका मतलब है कि समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि समझौते और भुगतान पर सहमति बन गई है. बता दें, इससे पहले नेता आर. अशोक ने रविवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के नेतृत्व में राज्य में “जंगल राज” कायम हो गया है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अशोक ने शिवकुमार के बयान को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए यह बात कही.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 28, 2025, 15:48 IST

5 hours ago
