थाई सेना ने भगवान विष्णु की मूर्ति बुलडोजर से गिराई, लोगों का फूटा गुस्सा

1 hour ago

सीमा विवाद के बीच थाईलैंड की सेना ने कंबोडिया में कथित तौर पर विष्णु भगवान की मूर्ति बुलडोजर से तोड़ दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पहले इसे एआई वीडियो माना गया लेकिन अब साफ हो गया है कि यह सच है. हमारे सहयोगी इंटरनेशनल न्यूज प्लेटफॉर्म Wion की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू देवता की मूर्ति तोड़ने से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है. इस पर ऑनलाइन डिबेट भी छिड़ गई है. थाई और कंबोडियाई सोशल मीडिया यूजर्स 22 दिसंबर की इस घटना के बाद राष्ट्रीय आधार पर बंट गए हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि थाई सेना के इंजीनियरों ने एक बुलडोजर से भगवान विष्णु की एक ऊंची मूर्ति को पीछे से गिरा दिया. 

A monument to a Hindu deity installed by Cambodia was torn down by Thailand’s army

Not a dismantling — more like a straight kick up the backside. Only instead of a foot, it was an excavator.

Add Zee News as a Preferred Source

The irony is brutal. Both countries are Buddhist with deep Hindu roots. Hindus revere… pic.twitter.com/QzO0P5uWYx

— NEXTA (@nexta_tv) December 23, 2025

भारत में भी वीडियो वायरल है. 

Read Full Article at Source