क्रिसमसऔर न्यू ईयरः 3-4 लाख सैलानियों के लिए क्या है शिमला की तैयारी?

2 hours ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार से विंटर कार्निवल का आगाज हो रहा है. विंटर कार्निवल बेहद खास रहता है. वहीं, इसके साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हजारों की संख्या में सैलानी शिमला पहुंचते हैं. शिमला जिला प्रशासन और पुलिस ने इस बार विंटर कार्निवल, क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए विशेष योजना तैयार की है. पुलिस का अंदाजा है कि क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक शिमला में हर रोज 8 से 10 हजार वाहन पहुंचेंगे. यानी करीब दो से तीन लाख सैलानी सात दिन में शिमला का रुख करेंगें. इस लिहाज से कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए 400 से जवान तैनात किए जाएंगे.

शिमला के एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहेगा लेकिन सभी से अपील है कि नियमों की परिधि में जश्न मनाएं. कानून की उल्लंघना पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के लिए अतिरिक्त अतिरिक्त बल की मांग भी की गई है, जिसके शीघ्र मिलने की उम्मीद है.

संजीव गांधी ने कहा कि पूर्व के अनुभवों के आधार पर संवेदनशील स्थानों और संभावित भीड़भाड़ वाले इलाकों की पहचान कर ली गई है. सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की पूरी तैयारी की गई है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ट्रैफिक रेगुलेशन और कंट्रोलिंग प्वाइंट्स स्थापित किए जाएंगे, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो. साथ ही कहा कि जिला पुलिस की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए एक फैसिलिटी काउंटर भी स्थापित किया जाएगा, जहां आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला आने वाले सभी पर्यटकों का जिला पुलिस की ओर से स्वागत है और वे नववर्ष का आनंद शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में उठा सकें, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

जिला पुलिस की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए एक फैसिलिटी काउंटर भी स्थापित किया जाएगा.

शिमला शहर को सेक्टर में बांटा गया

वहीं कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष प्लान के तहत शिमला शहर को 5 सेक्टर में विभाजित किया है. सभी सेक्टर का ओवरऑल चार्ज एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा के पास रहेगा. इसके साथ ही पांच सेक्टर में एक-एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है. उपायुक्त अनुपम कश्यप के आदेशानुसार हर सेक्टर में एक अधिकारी का जिम्मा लगाया है. इनके साथ पुलिस विभाग की टीम तैनात है.

ये विशेष प्लान 24 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक लागू

डीसी ने बताया कि शिमला के एंट्री प्वाइंट में एम्बुलेंस की तैनाती रहेगी. उन्होंने आम जन और शिमला आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि जिला प्रशासन के प्लान के मुताबिक नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि आमजन अपने वाहन निर्धारित गति में चलाएं और ओवरटेक करने से बचें. इसके अतिरिक्त, शराब के नशे में गाड़ी न चलाए. विशेष प्लान के तहत सेक्टर-I वन के तहत शोघी और इसके आसपास का एरिया सम्मिलित किया गया है, इस सेक्टर का जिम्मा नायब तहसीलदार शिमला शहरी भीष्म सिंह कंवर को दिया गया है.

डीसी ने बताया कि शिमला के एंट्री प्वाइंट में एम्बुलेंस की तैनाती रहेगी.

इसी प्रकार सेक्टर-II के तहत मॉल रोड, रिज मैदान, स्कैंडल, चर्च, लक्कड़ बाजार, रीगल सिनेमा, लिफ्ट, सीटीओ, ऑकलैंड, आईजीएमसी, रेडिसन होटल, झांसी पार्क, शेर-ए-पंजाब, लोअर बाजार के आसपास का क्षेत्र सम्मिलित रहेगा. इस सेक्टर में एसडीएम शहरी ओशिन शर्मा को जिम्मा दिया गया है, इनके साथ तहसीलदार शहरी शिमला नारायण सिंह वर्मा भी नियुक्त किए गए हैं. सेक्टर-III में पुलिस स्टेशन ईस्ट एवं न्यू शिमला एरिया सम्मिलित किया गया है. इसमें तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता को जिम्मा दिया गया है.

सेक्टर-IV में एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा को जिम्मा दिया गया है,

पुलिस ने आम लोगों और सैलानियों से की अपील

सेक्टर-IV में एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा को जिम्मा दिया गया है, इसमें फन वर्ल्ड, गलू, लम्बीधार, फागू, संजौली, ढली, कुफरी, मशोबरा, छराबड़ा, चीनी बंगला और आसपास का एरिया शामिल है. सेक्टर-V में नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण चांद राम को जिम्मा दिया गया है. इनके अधीन सभी ट्रैफिक पॉइंट्स, 103 टनल, आईएसबीटी टूटीकंडी, ओल्ड बैरियर, चक्कर आदि क्षेत्र रहेंगे. उधऱ, एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ये भी अपील की कि वे अनुशासन बनाए रखें, यातायात नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें, ताकि शिमला में विंटर कार्निवल और नववर्ष समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके.

Read Full Article at Source