ताइवान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया:चीन फिलीपींस और जापान तक झटके महसूस हुए

1 hour ago

ताइपेकुछ ही क्षण पहले

कॉपी लिंक

ताइवान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में बुधवार शाम करीब 5:47 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। इसके झटके चीन फिलीपींस और जापान तक महसूस किए गए।

केंद्रीय मौसम प्रशासन (सीडब्ल्यूए) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी हॉल से 10.1 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी गहराई 11.9 किलोमीटर थी।

ताइवान में भूकंप की तीव्रता को 1 से 7 के स्केल पर मापा जाता है। ताइतुंग काउंटी में तीव्रता स्तर 5 दर्ज किया गया, जबकि हुलिएन और पिंगतुंग काउंटी में स्तर 4 महसूस किया गया।

कौहसींग, नांतौ, ताइनान, चियाई काउंटी, युनलिन, चियाई शहर और चांगहुआ में स्तर 3 और ताइचुंग, मियाओली, यिलान, ह्सिंचु काउंटी, ह्सिंचु शहर, ताओयुआन, न्यू ताइपे और ताइपे में स्तर 2 की तीव्रता दर्ज की गई।

ताइवान में 2024 में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 1,000 लोग घायल हुए थे। वहीं 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

----------------------

खबर अपडेट हो रही है...

Read Full Article at Source