Last Updated:December 24, 2025, 15:53 IST
Sukesh letter to Jacqueline Fernandez: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस पर जैकलीन फर्नांडीज को पत्र लिखा. पत्र में उसने प्यार जताया और अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में घर खरीदने का दावा किया. सुकेश ने प्रॉपर्टी को लव नेस्ट बताया. ईडी जांच के बीच पत्र वायरल है. सुकेश 200 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद है.
जैकलीन को लिखा पत्र. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में है. क्रिसमस के खास मौके पर उसने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के नाम एक भावुक पत्र लिखा है. इस पत्र में सुकेश ने न केवल जैकलीन के प्रति अपने अटूट प्यार का इजहार किया है बल्कि एक चौंकाने वाला दावा भी किया है. सुकेश का कहना है कि उसने जैकलीन के लिए अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में एक आलीशान घर खरीदा है. इस घर को उसने लव नेस्ट का नाम दिया है. सुकेश अक्सर जेल से जैकलीन को पत्र लिखता रहता है लेकिन इस बार का उपहार और दावे बेहद नाटकीय हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के बीच यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सुकेश के पत्र की मुख्य बातें
मंडोली जेल प्रशासन के जरिए सामने आए इस पत्र में सुकेश ने जैकलीन को अपनी बेबी गर्ल और बोम्मा कहकर संबोधित किया है.
· क्रिसमस विश: सुकेश ने जैकलीन को क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा कि वह उसे बहुत याद कर रहा है.
· बेवर्ली हिल्स में घर: पत्र में दावा किया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के लिए बेवर्ली हिल्स में एक प्रॉपर्टी खरीदी है.
· लव नेस्ट: सुकेश ने इस घर का नाम ‘लव नेस्ट’ रखा है. उसका कहना है कि यह उनके भविष्य के सपनों का हिस्सा है.
· कानूनी स्थिति: सुकेश वर्तमान में 200 करोड़ रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में है.
प्यार या कानूनी चाल?
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा बार-बार पत्र लिखना केवल एक लव स्टोरी नहीं है. इसके पीछे गहरी कानूनी और मनोवैज्ञानिक कड़ियां जुड़ी हुई हैं.
1. जांच को भटकाने की कोशिश: कानूनी जानकारों का मानना है कि सुकेश ऐसे पत्रों के जरिए खुद को एक सच्चे प्रेमी के रूप में पेश करना चाहता है. वह यह दिखाना चाहता है कि जैकलीन को दिए गए महंगे तोहफे केवल प्यार का हिस्सा थे न कि अपराध की कमाई का निवेश.
2. जैकलीन की बढ़ती मुश्किलें: जैकलीन फर्नांडीज पहले से ही ED की रडार पर हैं. सुकेश के नए दावों (जैसे बेवर्ली हिल्स का घर) से जांच एजेंसियां सक्रिय हो सकती हैं. अगर इन संपत्तियों का संबंध ठगी के पैसों से निकला तो अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
3. पब्लिसिटी स्टंट या इमोशनल कार्ड: सुकेश बखूबी जानता है कि जैकलीन का नाम जुड़ते ही मामला नेशनल हेडलाइन बन जाता है. वह जेल में रहकर भी मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इन पत्रों का इस्तेमाल एक हथियार की तरह कर रहा है.
About the Author
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
First Published :
December 24, 2025, 15:53 IST

1 hour ago
