तो इस वजह से MI ने खेला दाव? धोनी के CSK से रहा नाता, खास है इजहार की कहानी

2 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 20:02 IST

Mohammad Izhar IPL: मोहम्मद इजहार का सफर आसान नहीं रहा. बेहद साधारण परिवार से आने वाले इजहार ने बचपन से ही कठिनाइयों का सामना किया. पढ़ाई में मन कम और क्रिकेट में जुनून ज्यादा था. परिवार जब उन्हें स्कूल भेजता, तो वह पढ़ाई के बहाने गांव के खेतनुमा मैदान में घंटों क्रिकेट खेलते रहते. इस बात को लेकर उन्हें माता-पिता की सख्ती और मार भी झेलनी पड़ी.

तो इस वजह से MI ने खेला दाव? धोनी के CSK से रहा नाता, खास है इजहार की कहानीखेत से IPL तक… सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, 30 लाख में मुंबई इंडियंस का बने हिस्सा

अमित कुमार झा/सुपौल: नंगे पांव गांव के खेतों में गेंदबाजी करने वाला एक साधारण लड़का…आज IPL जैसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मंच पर अपनी पहचान बना चुका है. सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के ठूठी गांव से निकलकर मोहम्मद इजहार ने संघर्ष, मेहनत और जज़्बे के दम पर इतिहास रच दिया है. गरीबी, संसाधनों की कमी और हालातों की सख्ती के बावजूद इजहार ने कभी हार नहीं मानी. आज जब उन्होंने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनी है, तो पूरा सुपौल जिला गर्व से भर उठा है.

MI में बिखेरेंगे जलवा
सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत ठूठी गांव निवासी, शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन के बड़े बेटे मोहम्मद इजहार का चयन IPL फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस में हुआ है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है. जैसे ही यह खबर सामने आई, जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई. गांव से लेकर शहर तक लोग इस उपलब्धि को सुपौल के लिए ऐतिहासिक बता रहे हैं.

पहले थी चिंता, फिर दिया समर्थन
इजहार के बचपन के साथी और चचेरे भाई मोहम्मद सरफराज बताते हैं कि शुरुआत में परिवार को यह चिंता रहती थी कि क्रिकेट कहीं उनके भविष्य को नुकसान न पहुंचा दे. लेकिन जब माता-पिता ने इजहार के भीतर क्रिकेट के प्रति गहरी लगन और प्रतिभा देखी, तो विरोध के बजाय उन्होंने पूरा सहयोग देना शुरू कर दिया. यही समर्थन इजहार के लिए सबसे बड़ी ताकत बना.

इस मैच ने बदली किस्मत, चेन्नई सुपह किंग्स से रहा है नाता
लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मोहम्मद इजहार ने लगातार मेहनत करते हुए बिहार स्टेट लेवल तक अपनी पहचान बनाई. वर्ष 2019-20 में उनका चयन स्टेट लेवल पर हुआ, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 21 वर्षीय इजहार अंडर-19 और अंडर-23 स्तर पर भी बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ के खिलाफ डेब्यू मैच खेलने के बाद मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट झटककर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. यहीं से उनके IPL तक पहुंचने की राह और मजबूत हो गई. इससे पहले IPL 2025 में इजहार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे. जहां से उन्हें बड़े मंच का अनुभव मिला. उसी अनुभव और प्रदर्शन ने उन्हें आज मुंबई इंडियंस तक पहुंचाया.

यहां से हुई शुरुआती शिक्षा-दीक्षा 
इजहार की प्रारंभिक शिक्षा अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड स्थित हनुमाननगर के प्राथमिक विद्यालय, अब्दुल मजीद टोला से हुई. इसके बाद उन्होंने अंचरा गांव के संकुल स्तरीय विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की. वर्तमान में वे वीरपुर स्थित एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता मोहम्मद सलाउद्दीन उसी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका बेटा एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचेगा.

सुपौल नहीं देश का नाम करेगा रोशन
आज मोहम्मद इजहार सिर्फ अपने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे सुपौल जिले की उम्मीद बन चुके हैं. लोगों को विश्वास है कि यह युवा तेज गेंदबाज आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेगा. एक दिन भारत की जर्सी पहनकर देश का नाम रोशन करेगा. इजहार के बड़े भाई मोहम्मद सरफराज, ने कहा कि इजहार ने बहुत संघर्ष देखा है. आज उसकी मेहनत रंग लाई है. हमें पूरा भरोसा है कि वह आगे भी सुपौल और देश का नाम रोशन करेगा.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

First Published :

December 17, 2025, 20:00 IST

homebusiness

तो इस वजह से MI ने खेला दाव? धोनी के CSK से रहा नाता, खास है इजहार की कहानी

Read Full Article at Source