Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
तुर्की एक बार फिर जलजले के जद में आया है, इसके कारण कुछ इमारतों को नुकसान हुआ है. हालांकि अभी किसी की मौत की खबर नहीं आई है, लेकिन लोगों में खौफ का माहौल है.
Written By Shariqul Hoda|Last Updated: Oct 28, 2025, 05:35 AM IST
)
Earthquake in Turkey: पश्चिमी तुर्की में एक जोरदार भूकंप आया है, जिससे कम से कम 3 इमारतें ढह गईं, जो पहले आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थीं. किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी, एएफएडी के मुताबिक, 6.1 तीव्रता का भूकंप बालिकेसिर (Balikesir) प्रांत के सिंदिरगी (Sindirgi) शहर में केंद्रित था. ये स्थानीय समयानुसार रात 11:48 बजे (1948 जीएमटी) 5.99 किलोमीटर (3.72 मील) की गहराई पर आया. भूकंप के बाद कई झटके आए और इसे इस्तांबुल (Istanbul) और आसपास के बर्सा (Bursa), मनीसा (Manisa) और इजमिर (Izmir) प्रांतों में महसूस किया गया.
Shariqul Hoda
ज़ी न्यूज में सीनियर सब एडिटर. हेल्थ और लाइफस्टाइल की स्टोरीज करते हैं. नेशनल, इंटरनेशनल, टेक, स्पोर्ट्स, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और लाइफस्टाइल का लंबा तजुर्बा है. जर्नलिज्म करियर की शुरुआत 2...और पढ़ें

13 hours ago


