तुर्किश कंपनी के हाथ से फिसले 2 और एयरपोर्ट, सरकार बोली- राष्‍ट्रहित सबसे ऊपर

9 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 13:33 IST

Ban on Turkish Company : राष्‍ट्रीय सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए भारत सरकार ने तुर्किश कंपनी सेलेबी को एयरपोर्ट संचालन के काम से हटा दिया है. पहले दिल्‍ली एयरपोर्ट पर संचालन काम का छीना और अब मुंबई व अहमदाबाद...और पढ़ें

तुर्किश कंपनी के हाथ से फिसले 2 और एयरपोर्ट, सरकार बोली- राष्‍ट्रहित सबसे ऊपर

भारत सरकार ने एयरपोर्ट पर काम करने वाली तुर्किश कंपनी को बैन कर दिया है.

हाइलाइट्स

तुर्किश कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्दमुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट से सेलेबी हटाई गईसेलेबी के कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रहेगी

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान का समर्थन कर तुर्किश कंपनियां बुरी तरह फंस चुकी हैं. केंद्र सरकार द्वारा तुर्की मुख्यालय वाली एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Çelebi की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के बाद इस कंपनी के हाथ से कई एयरपोर्ट का संचालन छीन लिया गया है. दिल्‍ली के बाद अब अडानी समूह की ओर से संचालित मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों ने भी Çelebi के साथ ग्राउंड हैंडलिंग समझौतों को समाप्त कर दिया है. दोनों हवाई अड्डों ने कंपनी को तुरंत अपने सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाओं को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है, ताकि हवाई अड्डों पर संचालन में कोई रुकावट न आए.

अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्‍ताओं का कहना है कि हम नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों के माध्यम से सभी एयरलाइनों को बिना किसी रुकावट के सेवा प्रदान करना जारी रखेंगे. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर Çelebi के सभी मौजूदा कर्मचारियों को उनके मौजूदा सेवा शर्तों पर नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इससे हवाईअड्डों पर संचालन बिलकुल भी प्रभावित नहीं होगा.

turkish company, turkish company in india, turkish company celebi works, turkish company celebi contract cancelled, तुर्किश कंपनी का ठेका रद, तुर्किश कंपनी भारत में बैन, भारत और तुर्की में तनाव, भारत में तुर्की की कितनी कंपनियां, तुर्की से क्‍यों हुआ भारत का तनाव

सरकार ने तुर्किश कंपनी सेलेबी का कॉन्‍ट्रैक्‍ट कैंसिल कर दिया है.

आईजीआई एयरपोर्ट पर भी सुविधा जारी
IGI एयरपोर्ट के ऑपरेटर DIAL ने कहा है कि वे अन्य ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो हैंडलर्स के साथ मिलकर सुविधाओं का संचालन कर रहे हैं. DIAL ने यह भी आश्वासन दिया है कि IGI एयरपोर्ट पर कार्गो और ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं के लिए वर्तमान में Çelebi संस्थाओं के रोल पर सभी कर्मचारियों को नए नियोक्ताओं के पास ट्रांसफर कर दिया जाएगा. एक दिन पहले ही भारत के विमानन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इस्तांबुल स्थित Çelebi एविएशन होल्डिंग की भारतीय शाखा Çelebi एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी.

कंपनी की सफाई- हम भारतीय हैं भाई
भारत सरकार के इस कदम के बाद सेलेबी ने सफाई देते हुए कहा था कि वह वास्तव में एक भारतीय उद्यम है, जिसे भारतीय पेशेवर ही संचालित और प्रबंधित करते हैं. यह किसी भी मानक से तुर्की संगठन नहीं है. हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया कि भारत में काम करने वाली सेलेबी की शाखा की जड़ पूरी तरह तुर्की में है. लिहाजा राष्‍ट्रीय सुरक्षा के हितों को देखते हुए उसका पंजीकरण रद करना जरूरी है.

सरकार बोली-राष्‍ट्र का हित सबसे पहले
तुर्किश कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों और माल की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावित हवाईअड्डों पर व्यवस्था की गई है. साथ ही परिचालन की निगरानी और किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं. नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि राष्ट्रीय हित और सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.

सेलेबी के कर्मचारियों की नहीं जाएगी नौकरी
मंत्रालय ने साफ किया है कि सेलेबी के कर्मचारियों की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है और यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि सेलेबी के साथ काम करने वाले कर्मचारी बने रहें और अपना योगदान जारी रखें. सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, वह नौ हवाईअड्डों पर सेवा प्रदान करती है. इसमें मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा (जीओएक्स), अहमदाबाद एवं चेन्नई एयरपोर्ट शामिल हैं. इन हवाईअड्डों पर काम करने वाले सेलेबी के कर्मचारियों को दूसरी एजेंसी में ट्रांसफर करने पर भी विचार चल रहा है.

authorimg

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

तुर्किश कंपनी के हाथ से फिसले 2 और एयरपोर्ट, सरकार बोली- राष्‍ट्रहित सबसे ऊपर

Read Full Article at Source