सेना ने लश्कर के 3 आतंकियों को दबोचा, 3 दिन में दो बड़े ऑपरेशन में 6 आतंकी ढेर

8 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 19:34 IST

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी गिरफ्तार हुए. उनके पास से हथियार बरामद हुए. दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिनों में 6 आतंकवादी मारे गए. पुलिस सतर्क है.

सेना ने लश्कर के 3 आतंकियों को दबोचा, 3 दिन में दो बड़े ऑपरेशन में 6 आतंकी ढेर

सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है. (फाइल फोटो)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मुजम्मिल अहमद, इश्फाक पंडित (दोनों अगलर पट्टन के निवासी) और मुनीर अहमद निवासी मीरीपोरा बीरवाह के रूप में हुई है. ये सभी गिरफ्तारियां मगाम के कावूसा नरबल इलाके से की गईं. उनके पास से एक पिस्तौल और एक हथगोला सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

इस संबंध में, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन मगाम में एफआईआर संख्या 66/2025 दर्ज की गई है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि गिरफ्तार किए गए लोग लश्कर के सक्रिय आतंकवादी आबिद कयूम लोन, पुत्र अब्दुल कयूम लोन, निवासी वुसन पट्टन के निकट संपर्क में थे, जो 2020 में पाकिस्तान भाग गया था और बाद में लश्कर संगठन में शामिल हो गया था.

उक्त आतंकवादी/हैंडलर वर्तमान में पाकिस्तान से काम कर रहा है और स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, उन्हें आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने और उन्हें जिला बडगाम के नरबल-मगाम क्षेत्र में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों को अंजाम देने के लिए निर्देशित करने में शामिल है. गिरफ्तार किए गए सहयोगी उसके निर्देशों पर काम कर रहे थे और उन्हें क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के साथ-साथ अन्य युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवाद में फंसाने का काम सौंपा गया था.

दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिन में दो बड़े ऑपरेशन में 6 आतंकी ढेर
दूसरी ओर, अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाते हुए दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिनों में छह आतंकवादियों को मार गिराया है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने कहा, ‘सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले एक महीने में आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर स्थिति के अनुसार अपनी रणनीति की समीक्षा की और हमारा ध्यान आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित रहा.’

अधिकारी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में विक्टर फोर्स के मुख्यालय में विक्टर फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल धनंजय जोशी और सीआरपीएफ के महानिरीक्षक मितेश जैन के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने यह बात कही. बिरदी ने कहा कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और बढ़ी हुई सतर्कता के कारण दो सफल अभियान चलाए गए, जिनमें छह आतंकवादी मारे गए. उन्होंने आतंकवादियों के खात्मे को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.

आईजीपी ने कहा, “यह सफल अभियान सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय एवं सहयोग के कारण संभव हो पाए. हम कश्मीर में किसी भी आतंकवादी गतिविधि को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम हमेशा ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए तैयार हैं.” मंगलवार और बृहस्पतिवार को क्रमश: शोपियां के केल्लर इलाके और पुलवामा के त्राल के नादर इलाके में मुठभेड़ हुई। दोनों अभियानों में तीन-तीन आतंकवादी मारे गए.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

homenation

सेना ने लश्कर के 3 आतंकियों को दबोचा, 3 दिन में दो बड़े ऑपरेशन में 6 आतंकी ढेर

Read Full Article at Source