तिरुपति में मंदिर पर चढ़ा नशे में धुत शख्‍स, कलश को पहुंचाया नुकसान

2 hours ago

Last Updated:January 03, 2026, 09:35 IST

Tirupati Temple News: तिरुपति स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सांस उस वक्‍त अटक गई, जब उन्‍हें पता चला कि गोविंदराजस्‍वामी मंदिर के शिखर पर नशे में धुत शख्‍स चढ़ गया है. जानकारी मिलते ही स्‍थानीय पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंच गईं. आरोपी युवक 3 घंटे तक सुरक्षाकर्मियों को छकाता रहा. बड़ी मुश्किल से उसे काबू में किया गया.

तिरुपति में मंदिर पर चढ़ा नशे में धुत शख्‍स, कलश को पहुंचाया नुकसानTirupati Temple News: नशे में धुत एक शख्‍स तिरुपति के प्रसिद्ध गोविंदराजस्वामी मंदिर के शिखर यानी गोपुरम पर चढ़ गया और पवित्र कलश को नुकसान पहुंचाया. नशे में धुत आरोपी की पहचान कुट्टाड़ी तिरुपति के तौर पर हुई है.

Tirupati Temple News: तिरुपति स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर में रात के वक्‍त उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे की हालत में एक युवक मंदिर के गोपुरम (मुख्‍य भवन का शिखर) पर चढ़ गया और वहां लगे पवित्र कलशों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. यह घटना रात करीब 10 बजे एकांत सेवा (Ekanta Seva) के बाद हुई, जब मंदिर परिसर में अपेक्षाकृत शांति थी. बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार रात की है. मंदिर के मुख्‍य भवन में नशे में धुत शख्‍स के घुसने की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने मंदिर परिसर की चारदीवारी कूदकर अंदर प्रवेश किया. सुरक्षा और विजिलेंस स्टाफ के सतर्क होने से पहले ही वह महाद्वारम के पास स्थित गोपुरम पर चढ़ गया. गोपुरम पर पहुंचकर उसने वहां लगे दो कलशों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग में हड़कंप मच गया. आरोपी की पहचान कुट्टाड़ी तिरुपति के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के निजामाबाद जिले के कुरमा वाडा, पेड्डा मल्ला रेड्डी कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है. बताया गया कि वह पूरी तरह नशे में था और नीचे उतरने से इनकार कर रहा था. जब पुलिस और दमकल कर्मियों ने उसे सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास किया, तो उसने हंगामा शुरू कर दिया और शराब की मांग करने लगा. आरोपी का कहना था कि जब तक उसे शराब नहीं दी जाएगी, वह गोपुरम से नीचे नहीं उतरेगा.

Tirupati Temple News: नशे में धुत एक शख्‍स तिरुपति के प्रसिद्ध गोविंदराजस्वामी मंदिर के शिखर यानी गोपुरम पर चढ़ गया और पवित्र कलश को नुकसान पहुंचाया. नशे में धुत आरोपी की पहचान कुट्टाड़ी तिरुपति के तौर पर हुई है.

ज्‍वाइंट रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तिरुपति ईस्ट पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन के दौरान लोहे की सीढ़ियां लगाई गईं और रस्सियों की मदद से आरोपी को काबू में किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को टाल लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान शराब की मांग करने की बात स्वीकार की है. उसे आगे की जांच के लिए तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. मंदिर में हुई इस घटना से श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, वहीं मंदिर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं.

मंदिर की सुरक्षा और की जाएगी मजबूत

तिरुपति ईस्ट के डीएसपी भक्तवत्सलम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच के बाद ही पूरे तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे. साथ ही मंदिर परिसर की सुरक्षा को और मजबूत करने के उपायों पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Tirupati,Chittoor,Andhra Pradesh

First Published :

January 03, 2026, 08:58 IST

homenation

तिरुपति में मंदिर पर चढ़ा नशे में धुत शख्‍स, कलश को पहुंचाया नुकसान

Read Full Article at Source