कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार; राजधानी, अमृत भारत, हमसफर समेत 83 ट्रेनें लेट

3 hours ago

Last Updated:January 03, 2026, 08:36 IST

Trains Running Late Today List: उत्तर भारत में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण दिल्ली, हावड़ा, पटना, प्रयागराज समेत कई रूट्स पर 83 ट्रेनें 1 से 6 घंटे तक लेट हैं. ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति जरूर देख लें.

कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार; राजधानी, अमृत भारत, हमसफर समेत 83 ट्रेनें लेट दिल्ली, हावड़ा, पटना, प्रयागराज सहित कई शहरों के बीच चलने वाली कुल 83 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी देखा जा रहा है. इस कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिख रहा है. शनिवार सुबह दिल्ली, हावड़ा, पटना, प्रयागराज सहित कई शहरों के बीच चलने वाली कुल 83 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. भारतीय रेल की तरफ से 3 जनवरी की सुबह 6 बजे जारी ट्रेन लेट रनिंग पोजिशन रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली डिविजन समेत कई रूट्स पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

रेलवे के मुताबिक, दिल्ली, गाजियाबाद, पलवल, रेवाड़ी, मथुरा, अंबाला और प्रयागराज रूट पर चलने वाली सुपरफास्ट, मेल-एक्सप्रेस और राजधानी ट्रेनों पर कोहरे का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. कई ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक लेट चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों की देरी 5 से 6 घंटे तक पहुंच गई है. वहीं कोलकाता-नई दिल्ली, पटना-नई दिल्ली, वाराणसी- नई दिल्ली, गया-नई दिल्ली और प्रयागराज-नई दिल्ली जैसी प्रमुख ट्रेनों के यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

कौन-कौन सी ट्रेनें लेट?

पटना-दिल्ली राजधानी 1 घंटे, पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ढाई घंटे, हावड़ा-दिल्ली राजधानी दो घंटे, पटना-दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस छह घंटे, जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे और रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे से ज्यादा लेट चल रही है.

दिल्ली डिविजन में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने के कारण ट्रेनों की रफ्तार नियंत्रित रखनी पड़ी. इसी वजह से आनंद विहार, नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन आने-जाने वाली कई गाड़ियां तय समय से काफी पीछे चल रही हैं. प्रयागराज, कानपुर और लखनऊ रूट से आने वाली ट्रेनों में भी लगातार देरी दर्ज की गई है.

क्या कह रहे रेल अधिकारी?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घने से बहुत घने कोहरे के कारण सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनों की स्पीड कम रखी जा रही है, जिससे देरी बढ़ रही है. खासतौर पर रात और तड़के सुबह के समय हालात ज्यादा चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन आने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें.

रेलवे ने यह भी कहा है कि मौसम साफ होते ही परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना को देखते हुए यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. ठंड और कोहरे का यह दौर रेल सेवाओं के लिए फिलहाल बड़ी चुनौती बना हुआ है.

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 03, 2026, 08:36 IST

homebusiness

कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार; राजधानी, अमृत भारत, हमसफर समेत 83 ट्रेनें लेट

Read Full Article at Source