तिरुपति का 'दुपट्टा' घोटााला: 100 रुपए के पॉलिस्टर को 1400 का सिल्क बताकर बेचा

1 hour ago

Last Updated:December 10, 2025, 17:11 IST

 100 रुपए के पॉलिस्टर को 1400 का सिल्क बताकर बेचा

तिरुपति. विश्व प्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में एक बार फिर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. लड्डू प्रसादम में मिलावट और पराकमणी हुंडी चोरी के बाद अब ‘रेशमी दुपट्टा घोटाला’ उजागर हुआ है. विजिलेंस अधिकारियों ने एक बड़ी जांच के बाद इसका पर्दाफाश किया है. पता चला है कि रेशमी दुपट्टों की खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. यह गड़बड़ी 2015 से 2025 तक यानी पिछले 10 सालों से चल रही थी. इस घोटाले से मंदिर प्रशासन को करीब 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है.

पॉलिस्टर को असली रेशम बताकर बेचा: विजिलेंस अधिकारियों ने पाया कि ठेकेदारों ने मंदिर को नकली रेशमी दुपट्टे सप्लाई किए. कागजों में इन्हें 100 प्रतिशत पॉलिस्टर-सिल्क मिक्स बताया गया था और उसी हिसाब से बिलिंग भी की गई थी. लेकिन असलियत कुछ और ही थी.

* एक ठेकेदार ने करीब 15,000 दुपट्टे सप्लाई किए.
* एक दुपट्टे की कीमत 1,389 रुपये वसूली गई.
* दावा किया गया कि ये असली सिल्क के हैं.

सच्चाई जानने के लिए अधिकारियों ने इन दुपट्टों के सैंपल दो अलग-अलग लैब्स में भेजे. इनमें सेंट्रल सिल्क बोर्ड भी शामिल था. लैब रिपोर्ट ने इस घोटाले की पुष्टि कर दी. रिपोर्ट में साफ हो गया कि ये दुपट्टे रेशम के नहीं, बल्कि पॉलिस्टर के बने थे.

चेयरमैन ने ACB को सौंपी जांच: इस ‘पट्टू वस्त्रलु’ (रेशमी दुपट्टा) घोटाले पर टीटीडी चेयरमैन बीआर नायडू ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला है कि खरीद विभाग में कुछ विसंगतियां थीं. इसका संज्ञान लेते हुए हमने जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को सौंप दी है.’ अब एसीबी इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच करेगी.

लगातार विवादों में रहा है टीटीडी: तिरुपति मंदिर में हाल के दिनों में कई घोटाले सामने आए हैं. सितंबर 2024 में पवित्र लड्डू प्रसादम को लेकर बड़ा विवाद हुआ था. तब आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि लड्डुओं में शुद्ध गाय के घी की जगह जानवरों की चर्बी या मिलावटी घी का इस्तेमाल हो रहा है. इसकी जांच सीबीआई की देखरेख में एसआईटी कर रही है. इसके अलावा, अप्रैल 2023 में पराकमणी मामला सामने आया था. तब एक क्लर्क सीवी रवि कुमार को ‘श्रीवारी हुंडी’ दान पेटी से पैसे चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Tirupati,Chittoor,Andhra Pradesh

First Published :

December 10, 2025, 17:11 IST

homenation

तिरुपति का 'दुपट्टा' घोटााला: 100 रुपए के पॉलिस्टर को 1400 का सिल्क बताकर बेचा

Read Full Article at Source