गोवा अग्निकांड: कोर्ट ने 'रोमियो लेन' के को-ओनर को ट्रांजिट रिमांड में भेजा

1 hour ago

Last Updated:December 10, 2025, 16:34 IST

Live: गोवा अग्निकांड के एक आरोपी अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है. इस बीच लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में हैं. उन्होंने दिल्ली एक अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है. आज सुप्रीम कोर्ट दिल्ल...और पढ़ें

 कोर्ट ने 'रोमियो लेन' के को-ओनर को ट्रांजिट रिमांड में भेजा

क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा इस समय फुकेत (थाईलैंड) में हैं.

Live: गोवा अग्निकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस घटना के एक आरोपी अजय गुप्ता को मंगलवार को दिल्ली से हिरासत में लिया गया. अजय गुप्ता ने कहा है कि वह इस बिजनेस में केवल एक पार्टनर था. घटना के बाद क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स देश छोड़कर थाईलैंड फरार हो चुके हैं. इस खबर में आज भी काफी डेवलपमेंट होने की संभावना है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई. पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर भी विवाद चल रहा है. उधर पंजाब कांग्रेस में भी तकरार काफी बढ़ गया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी से निलंबित नवजोत कौर सिद्धू दिल्ली में हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान का उनसे मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में राऊज एवेन्यु कोर्ट में चार्ज पर आज आ सकता है फैसला. ऐसी तमाम खबरों पर हमारी नजर रहेगी और हम आपको हर अपडेट से अवगत कराते रहेंगे. आप इस ब्लॉग में हमारे साथ बने रहिए.

December 10, 202516:34 IST

Live: 'बर्च बाय रोमियो लेन' के को-ओनर अजय गुप्ता ट्रांजिट रिमांड पर

गोवा नाइटक्लब आग: दिल्ली की अदालत ने ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के को-ओनर अजय गुप्ता की गोवा पुलिस को 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड प्रदान की. नाइटक्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता को ट्रांजिट रिमांड के लिए दिल्ली की साकेत अदालत में पेश किया गया था. शनिवार को हुए इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी.

December 10, 202516:28 IST

Live: एम्बुलेंस के लिए समर्पित आपात लेन बनाई जाएं

Live: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बुधवार को राज्यसभा में मांग की कि देशभर की सड़कों पर एम्बुलेंस की आवाजाही के लिए समर्पित आपातकालीन लेन बनाई जाएं. उन्होंने कहा कि भारत में जहां किराना सामान 15 मिनट में और पिज़्ज़ा 30 मिनट में घर पहुंच जाता है, वहीं अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए जया ने कहा कि संसदीय स्वास्थ्य स्थायी समिति को भी अस्पताल पहुंचने में देरी से होने वाली मौतों के मुद्दे की जांच करनी चाहिए.

December 10, 202514:49 IST

Live: सौरभ और गौरव लूथरा ने मांगी अग्रिम जमानत

Live: गोवा कांड के आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा की ओर से अग्रिम जमानत की मांग करते हुए उनके वकील तनवीर अहमद मीर ने दलील दी कि उन पर आपराधिक दायित्व नहीं डाला जा सकता, क्योंकि घटना के समय वे मौजूद ही नहीं थे.

December 10, 202514:00 IST

Live: पीएम मोदी से मिले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैंबर में राहुल गांधी मुलाकात के लिए पहुंचे. सीआईसी की चयन समिति की बैठक के लिए पहुंचे हैं.
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

December 10, 202513:57 IST

Live: पीएम मोदी आधा समय विदेश में बिताते हैं- प्रियंका गांधी

Live: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राहुल गांधी के प्रस्तावित जर्मनी दौरे को लेकर भाजपा द्वारा सवाल खड़े किए जाने के बाद बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना आधा कामकाजी समय विदेश में बिताते हैं तो फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं.

December 10, 202512:46 IST

Live: बीएसएफ ने पंजाब सीमा से ड्रोन और हेरोइन जब्त किया

Live: बीएसएफ के जवानों ने 24 घंटों में पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार तस्करी के कई प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. ड्रोन विरोधी अभियान में, बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर के अली औलख गांव के पास खेतों से 1 डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन और हेरोइन का 1 पैकेट (कुल वजन- 380 ग्राम) बरामद किया.

December 10, 202511:39 IST

Live: पूर्वी दिल्ली के दो स्कूलों की बम से उड़ाने की धमकी मिली

Live: पूर्वी दिल्ली के दो स्कूलों की बम से उड़ाने की धमकी मिली है. लक्ष्मी नगर के लवली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी मिली है. इसके साथ ही मयूर विहार में एल्कॉन इंटरनेशन स्कूल में भी ई-मेल से बम की धमकी दी गई.

December 10, 202511:38 IST

Live: कहां हैं गोवा कांड के मुख्य आरोपी- प्रियंका चतुर्वेदी

Live: गोवा हादसे को लेकर जो गिरफ्तारियां हुई है, उसके बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया है और कहा है मुख्य आरोपी कहा है? कैसे आरोपी भागे? सरकार इन लोगों की गिरफ़्तारी कर रही है लेकिन मुख्य आरोपी कहा है? किसी तरीके से आरोपियों को बचाने का काम किया जा रहा था या फिर उनके ख़िलाफ़ ढुल मुल रवैया अपनाया जा रहा था.

December 10, 202511:31 IST

Live: गोवा पुलिस ने सौरभ लूथरा के कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया

Live: गोवा पुलिस ने सौरभ लूथरा के कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोमियो क्लब के मैनेजर की पूछताछ में ड्राइवर का नाम आया है. उसी आधार पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ड्राइवर के रोल की भी जांच कर रही है. गोवा के बाहर से उसकी गिरफ्तार हुई है.

December 10, 202510:19 IST

Live: बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Live: याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बिहार पंचायत चुनाव से जुड़े मामले को रखा. उन्होंने कहा था कि पिछले 10-11 दिनों से मामला सूचीबद्ध है लेकिन, सुनवाई के लिए मामला नहीं आ पा रहा है. इसे अंतिम निपटारे के लिए सूचीबद्ध किया गया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग देश के कई राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चला रहा है. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि चुनाव आयोग को निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों में संशोधन करने का जो अधिकार है वह इसे पूरे देश में ऐसा करने का अधिकार नहीं देता. पीठ ने कई राज्यों में चुनाव आयोग की तरफ से वोटर लिस्ट के लिए चल रहे एसआईआर की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर लगातार तीसरे दिन सुनवाई जारी रखी. सुनवाई में चुनाव आयोग पर सरकार की जगह खुद नागरिकता का परीक्षण करने का आरोप लगा.

December 10, 202510:17 IST

Goa Night Club Fire: कौन है अजय गुप्ता? खुल गया राज

Goa Night Club Fire:  गोवा अग्निकांड में दिल्ली से गिरफ्तार लूथरा ब्रदर्स के करीबी अजय गुप्ता की कुंडली सामने आ गई है. अजय गुप्ता के बारे में पता चला है कि ये नार्थ दिल्ली के मशहूर बिल्डर अमित गुप्ता के भाई हैं. अमित गुप्ता की दो साल से पहले गोगी गैंग ने बुराड़ी में हत्या कर दी थी. अमित गुप्ता की मौत के बाद खुलासा हुआ था कि उनके पास कई नामी लोगों के पैसा थे. वे इन पैसों को मार्केट में लगाते थे. अमित की हत्या के बाद उनके भाई अजय गुप्ता पैसा मार्केट में लगाने लगे. लूथरा बंधुओं के क्लब में भी अजय गुप्ता ने काफी बड़ी रकम लगा रखी थी. गोवा पुलिस अब अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लूथरा बंधुओं के साथ हुई उनकी ट्रांजेक्शन के बारे में पता लगाएगी.

December 10, 202510:10 IST

Goa Night Club Fire: लूथरा ब्रदर्स ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका

Goa Night Club Fire: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. ये दोनों घटना के तुरंत बाद थाईलैंड फरार हो गए थे. इस बीच गोवा पुलिस ने इनके गोवा स्थित एक अन्य क्लब पर बुलडोजर कार्रवाई कर उसे ढाह दिया है.

First Published :

December 10, 2025, 10:01 IST

homenation

गोवा अग्निकांड: कोर्ट ने 'रोमियो लेन' के को-ओनर को ट्रांजिट रिमांड में भेजा

Read Full Article at Source