Donald Trump News in Hindi: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमे की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने देश में बवाल मचा दिया है. कोमे ने इंस्टा पोस्ट में कारतूसों से 8647 नंबर की आकृति बनाई थी, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि वो बैठे बिठाए आफत मोल ले रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे डिकोड करके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मर्डर प्लान की साजिश से जोड़ दिया.
8647 का मतलब
दरअसल, अमेरिकी कहावत में 86 को किसी चीज से छुटकारा पाने (get rid of) से जोड़ा जाता है और 47 को यूजर्स ने देश के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जोड़ दिया. इसी से 8647 को अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए जानलेवा धमकी मान लिया गया और कोमे निशाने पर आ गए.
कोमे ने आनन-फानन में पोस्ट डिलीट कर दी और अपनी सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था और यह बस संयोग था, जिसे कुछ और मायने दे दिया गया. हिंसा से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कोमे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये उनके पिता के खिलाफ साजिश है, जिसे डेमोक्रेट बढ़ावा देते हैं. ट्रंप की सहयोगी लॉरा लूमर ने भी जेम्स कोमे की आलोचना की. पूर्व एफबीआई डायरेक्टर प्रेसिडेंट ट्रंप के हत्या का आह्वान कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा कि क्या खुद संघीय जांच एजेंसी का जिम्मा संभालने वाले कोमे गैंग-माफिया कोड की जानकारी नहीं रखते. इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि ये खतरनाक है.