MBA करने का जुनून, रोजाना पैदल चला 4 KM, पढ़ाई की ऐसी स्ट्रेटजी, पहुंचा IIM

6 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 13:07 IST

IIM Success Story: अगर किसी चीज को पाने का जुनून हो, तो इंसान किसी भी परिस्थितियों को पार कर सकता है. इसी जुनून के दम पर एक लड़के ने पढ़ाई करने के लिए रोजाना 4 KM चला और CAT की परीक्षा को पास करके IIM पहुंचने म...और पढ़ें

MBA करने का जुनून, रोजाना पैदल चला 4 KM, पढ़ाई की ऐसी स्ट्रेटजी, पहुंचा IIM

MBA CAT IIM Success Story: रोजाना 4 किमी पैदल चलकर पढ़ाई की और CAT की परीक्षा को पास करके IIM पहुंचने में सफल रहे हैं.

हाइलाइट्स

CAT में 82.5% अंक हासिल की हैं.IIM-शिलांग में MBA प्रोग्राम में दाखिला लिया.4 किमी पैदल चलकर पढ़ाई करते थे.

IIM Success Story: जिस किसी भी इंसान के अंदर अगर कुछ करने का दृढ़ निश्चय हो, तो वह हर बाधाओं को पार कर सकता है. इसी वाक्य को सही साबित करते हुए सूरज सोनी (Suraj Soni) ने CAT की परीक्षा को पास करके IIM पहुंचने में सफल रहे हैं. वह पढ़ाई करने के लिए रोजाना 4 किलोमीटर पैदल चलता है. उन्होंने अपने जीवन के उद्देश्य को समझा और वह अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से अपने सपनों की ओर बढ़ते गए.

पढ़ाई करने के लिए रोजाना चलते 4 किमी

20 वर्षीय सूरज सोनी बैचलर ऑफ कॉमर्स के छात्र हैं. वह अहमदाबाद के ढोलका के चालोदा गांव से ताल्लुक रखते हैं. वह अपने गांव से रोज़ाना सुबह 6 बजे निकलते थे और 40 किलोमीटर की यात्रा और 4 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ाई करने जाते थे. उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 82% और कक्षा 12वीं में 86% अंक हासिल की हैं. सूरज ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से साबित किया कि अगर किसी के पास मजबूत इच्छाशक्ति हो, तो कोई भी चुनौती बाधा नहीं बन सकती.

पिता करते हैं चपरासी का काम

सूरज सोनी ने CAT-2024 में 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. इसके बाद उन्होंने IIM-शिलांग के MBA प्रोग्राम में 2025-2027 बैच के लिए दाखिला लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मां दूसरों के लिए घरेलू काम करती हैं और सिर्फ कक्षा 2 तक पढ़ाई की हैं. उनके पिता चपरासी के रूप में काम करते हैं और उन्होंने कक्षा 7वीं तक पढ़ाई की हैं. उनके परिवार ने हमेशा उनकी शिक्षा में सहयोग किया.

CAT में हासिल की 82.5 % अंक

CAT की परीक्षा में 82.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सूरज के बड़े भाई ने अपनी 12,000 रुपये प्रति माह की नौकरी से उनकी पढ़ाई का खर्च उठाया. सूरज बताते हैं कि उनकी हमारी कमाई ज्यादा नहीं है, लेकिन मेरे बड़े भाई ने मेरी शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी. सूरज सुबह 5:45 बजे उठकर घर से निकल पड़ते थे ताकि वह सुबह 6 बजे अहमदाबाद जाने वाली बस पकड़ सकें. वह दिनभर कॉलेज और ट्यूटोरियल्स में समय बिताते थे और रात तक पढ़ाई करते थे.

MBA करने की ऐसी बनाई स्ट्रेटजी

सूरज का शिक्षा के प्रति समर्पण बेहद प्रेरणादायक था. उन्होंने अपनी पढ़ाई को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने गुजराती माध्यम से पढ़ाई की, लेकिन जब बीकॉम में आया, तो अंग्रेजी में पढ़ाई शुरू की. उन्होंने अपनी कमजोरियों को समझा और सुधारने के लिए न्यूजपेपर, किताबें और संपादकीय पढ़ें. कैट की परीक्षा में अच्छा परफॉर्म करने में उनके गुरुओं ने काफी मदद की हैं.

अब यह करने का था सपना

सूरज का सपना था कि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू करें, लेकिन MBA प्रोग्राम के बारे में उन्हें बहुत कम जानकारी थी. उन्होंने एक कार्यक्रम के पोस्टर को देखा और उसके बाद MBA के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त की. उन्होंने MBA ट्यूटोरियल में साइन अप किया और वहां इसके सवालों के जवाब मिले. सूरज का सपना सिर्फ अपनी स्थिति सुधारने का नहीं, बल्कि दूसरों की मदद करने का भी था.

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

MBA करने का जुनून, रोजाना पैदल चला 4 KM, पढ़ाई की ऐसी स्ट्रेटजी, पहुंचा IIM

Read Full Article at Source