डॉलर नहीं यूरो में कमाइये, 10 हजार में वीजा दे रहा यूरोप का ये देश

3 weeks ago

Last Updated:August 06, 2025, 13:06 IST

Croatia Visa Rule : यूरोपीय देश क्रोएशिया ने अपने देश में देश में काम करने वालों के लिए सस्‍ते वीजा का ऑफर दिया है. इस यूरोपीय देश ने महज 10 हजार रुपये में सालभर का वीजा देने की बात कही है.

डॉलर नहीं यूरो में कमाइये, 10 हजार में वीजा दे रहा यूरोप का ये देशक्रोएशिया ने महज 10 हजार में एकसाल का वीजा देने की बात कही है.

हाइलाइट्स

क्रोएशिया ने 10 हजार रुपये में सालभर का वीजा ऑफर किया है.वीजा के लिए महीने की कमाई कम से कम 3,295 यूरो होनी चाहिए.क्रोएशिया में रहने के दौरान प्राइवेट हेल्‍थ इंश्‍योरेंस जरूरी है.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने देश में वीजा के नियम काफी सख्‍त कर दिए हैं. खासकर भारतीयों के लिए वहां काम करना अब और भी मुश्किल हो गया है. लेकिन, अमेरिका के दरवाजे बंद होते ही यूरोपीय देश क्रोएशिया ने अपना गेट खोल दिया है. इस यूरोपीय देश ने भारत सहित तमाम देश के लोगों को अपने यहां काम करने के लिए आमंत्रित किया है और वीजा पाना भी बहुत सरल बना दिया है. क्रो‍एशिया में सालभर का वीजा पाने के लिए अब सिर्फ 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

क्रोएशिया के इस कदम के बाद डॉलर में कमाई की इच्‍छा रखने वाले अब यूरो में इनकम बना सकेंगे. क्रोएशिया में समंदर के खूबसूरत बीच और प्राकृतिक सुंदरता के साथ रहकर हर महीने लाखों रुपये कमाने का मौका भला कौन छोड़ना चाहेगा. क्रोएशिया ने कहा है कि महज 10 हजार रुपये में वह सालभर का वीजा उपलब्‍ध कराएगा, जबकि अमेरिका जैसे देश 12 लाख रुपये तो सिर्फ वीजा फीस के नाम पर वसूल रहे हैं. क्रोएशिया ने इसके लिए डिजिटल वीजा प्रोग्राम शुरू किया है.

क्‍या है क्रोएशिया का वीजा प्रोग्राम
क्रोएशिया की ओर से दिया जाने वाला डिजिटल नोमाड वीजा एक तरह की अस्‍थायी परमिट है. यह परमिट यूरोपीय यूनियन अथवा स्विस देशों से बाहर रहने वालों के लिए है. इस परमिट के जरिये बाहरी कामगारों को क्रो‍एशिया में रहने और काम करने की अनुमति मिल जाएगी. इस वीजा प्रोग्राम को क्रोएशिया के बाहर रहने वाले प्रोफेशनल्‍स को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है. यह वीजा से ज्‍यादा रेजिडेंट परमिट के तौर पर काम करता है, जो क्रोएशिया के बाहर के लोगों को 6 महीने से लेकर 1 साल तक रहकर काम करने की अनुमति देता है. मार्च, 2025 से पहले तक इस वीजा के जरिये 18 महीने से लेकर 3 साल तक रहने की अनुमति मिल जाती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. हालांकि, बदलाव के साथ इसकी फीस भी काम कम कर दी गई है.

वीजा के लिए क्‍या योग्‍यता जरूरी

देश के बाहर काम करने के लिए एग्रीमेंट अथवा कॉन्‍ट्रैक्‍ट होना जरूरी है. अगर आप स्‍वतंत्र रूप से काम करते हैं तो बिजनेस रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है. इस वीजा को पाने के लिए महीने की कमाई कम से कम 3,295 यूरो (करीब 3.34 लाख रुपये) होना चाहिए. क्रोएशिया में रहने के दौरान अमुक व्‍यक्ति का एक प्राइवेट हेल्‍थ इंश्‍योरेंस जरूरी है. निवास प्रमाण पत्र के साथ किसी भी तरह का आपराधिक मुकदमा नहीं होना चाहिए. एक वैलिड पासपोर्ट हो, जिसकी अवधि क्रोएशिया में रहने की डेडलाइन से 3 महीने ज्‍यादा होना चाहिए.

कैसे करें इसके लिए अप्‍लाई

सभी जरूरी दस्‍तावेजों की कॉपी अंग्रेजी और क्रोएशियन भाषा में होना चाहिए. ऑफिशियल वेबसाइट से अप्‍लाई करने के बाद अपने आवेदन को क्रोएशियन अम्‍बैसी में जमा कराएं. अस्‍थायी निवास के लिए 5,653 रुपये फीस और लॉन्‍ग टर्म वीजा के लिए 9,433 रुपये जमा कराने होंगे. एक बार अप्रूवल मिलने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट की विंडो पर 30 दिन से लेकर 6 महीने के भीतर अपने निवास प्रमाण पत्र को रजिस्‍टर करना होगा. अगर आप तत्‍काल क्रोएशिया में काम करने जाना चाहते हैं तो 3 दिन के भीतर अपने निवास को रजिस्‍टर कराएं. आपको एक बायोमेट्रिक कार्ड मिलेगा, जिसमें फोटो और फीस की डिटेल के साथ अन्‍य जरूरी जानकारियां शामिल होंगी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 06, 2025, 13:06 IST

homebusiness

डॉलर नहीं यूरो में कमाइये, 10 हजार में वीजा दे रहा यूरोप का ये देश

Read Full Article at Source