Last Updated:December 18, 2025, 15:26 IST
Dungarpur : डूंगरपुर जिले के पीठ गांव में छेड़छाड़ से आहत छात्रा की ओर से जान देने की घटना के बाद वहां भारी बवाल मच गया है और तनाव फैल गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीठ पुलिस चौकी को घेर रखा है. हालात को देखते हुए वहां कई थानों का जाब्ता तैनात कर दिया गया है. आला अधिकारी पूरे मामले में निगरानी रखे हुए हैं. तनाव को देखते हुए छात्रा का शव अभी पीठ गांव नहीं लाया गया है. छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले पीठ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई को वहां से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है.
डूंगरपुर के पीठ गांव में जमा आक्रोशित लोगों की भीड़.डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना इलाके की पीठ गांव की रहने वाली 16 साल की छात्रा ने मनचले से तंग आकर अपनी जान दे दी. छात्रा की मौत के बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया है. परिजनों का आरोप है कि इस संबंध में शिकायत देने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे छात्रा आहत हो गई और उसने जहर खा लिया. छात्रा की मौत के बाद उसके गांव समेत आसपास के इलाके में लोगों में आक्रोश फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालात को भांपते हुए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. छात्रा के शव को उदयपुर ले जाकर वहां पोस्टमार्टम करवाया गया. इस बीच पुलिस अधीक्षक ने पीठ पुलिस चौकी की लापरवाही को देखते हुए चौकी प्रभारी एएसआई मणिलाल डामोर को वहां से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक सहित 6 लोगों को डिटेन कर लिया है.
गांव में तनाव के हालात को देखते हुए छात्रा का शव वहां नहीं लाया गया है. छात्रा के गांव से करीब 60 किलोमीटर दूर बिछीवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. छात्रा के परिजन और सर्व समाज के लोग पीठ पुलिस चौकी के बाहर रात पर डटे रहे. पुलिस प्रशासन ने समझाइश के प्रयास भी किए लेकिन परिजन और सर्व समाज के लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. उनकी मांग है कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और उसके एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पूरा पीठ कस्बा बंद है. वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
आरोपी लगातार छात्रा का पीछा कर रहा था
पुलिस के अनुसार पीठ निवासी आयुषी पाटीदार (16) पुत्री जगदीश पाटीदार बारहवीं कक्षा पास थी. वह 14 दिसंबर को अपने घर से बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए निकली थी. घर से निकलते ही गांव का युवक जावेद उसका पीछा करने लगा. छात्रा ई-मित्र पर फॉर्म भरकर जहां जहां गई जावेद उसके पीछे पीछे जाकर उसे तंग करने लगा. इससे पहले भी जावेद उसे आए दिन तंग करता था. इससे परेशान होकर छात्रा ने परिवार के लोगों के साथ उसी दिन धम्बोला थाने में जाकर जावेद के खिलाफ रिपोर्ट भी दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसके परिवार के लोग भी उसी समय थाने पहुंच गए. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
छात्रा की इलाज के दौरान हो गई थी मौत
इससे परेशान होकर छात्रा ने 16 दिसंबर को शाम के समय जहर खा लिया. उससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान बुधवार को यानी 17 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्रा की मौत की खबर सुनकर परिजन और सर्व समाज के लोगों में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया. वे धंबोला थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद वे वहां से तो उठ गए लेकिन पीठ पुलिस चौकी पहुंच वहां पर धरना शुरू किया. बुधवार की पूरी रात परिजन और ग्रामीण छात्रा को न्याय दिलाने के लिए चौकी के बाहर डटे रहे.
मांगें पूरी नहीं होने तक शव लेने से किया इनकार
हालांकि इस बीच पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया. लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश और तनाव के़ माहौल को देखते हुए शव को पीठ गांव से करीब 60 किलोमीटर दूर बिछीवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों और ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है. तनाव के इस बीच सोशल मीडिया पर भी छात्रा की मौत खबर फैल गई. पीठ में फिलहाल ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी शादीशुदा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसकी पत्नी समेत परिवार के 6 लोगों को डिटेन किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए है.
About the Author
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
December 18, 2025, 12:19 IST

11 hours ago
