ठगी का नया तरीका...WhatsApp से आई नौकरी की ऑफर, 26 लाख गंवा बैठी महिला

1 month ago

Last Updated:April 02, 2025, 14:43 IST

WhatsApp Scam: मुंबई में साइबर ठगों ने 28 वर्षीय महिला को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 26 लाख रुपये ठग लिए. शुरू में पैसे देकर विश्वास जीता, फिर निवेश के बहाने ठगी कर ली.

ठगी का नया तरीका...WhatsApp से आई नौकरी की ऑफर, 26 लाख गंवा बैठी महिला

ऑनलाइन ठगी

मुंबई में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. खासकर घर से काम करने और तेजी से पैसे कमाने की चाह रखने वाले लोग इन ठगों का आसान शिकार बन रहे हैं. हाल ही में नवी मुंबई के कोपरखैराने इलाके में एक महिला के साथ 26 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यह घटना उन लोगों के लिए एक चेतावनी है, जो बिना जांच-पड़ताल के ऑनलाइन कमाई के लालच में पड़ जाते हैं.

व्हाट्सएप पर आया लालच भरा संदेश
28 वर्षीय इस महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें ऑनलाइन कमाई का मौका देने की बात कही गई थी. संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही उसे एक वेबसाइट पर भेजा गया, जहां उसे यूट्यूब वीडियो लाइक करने और पैसे कमाने का आसान तरीका बताया गया. शुरुआत में महिला को कुछ पैसे मिले, जिससे उसका भरोसा बढ़ा और उसे लगा कि यह एक सही मौका है. लेकिन इसके बाद उसे ज्यादा कमाई के लिए निवेश करने को कहा गया.

26 लाख रुपये गंवाने के बाद टूटा सपना
शुरुआत में महिला ने छोटे-छोटे निवेश किए और हर बार उसे कुछ रिटर्न भी मिला. इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता गया और उसने धीरे-धीरे बड़ी रकम लगानी शुरू कर दी. ठगों ने उसे यह विश्वास दिलाया कि जितना अधिक पैसा वह निवेश करेगी, उतना ही ज्यादा मुनाफा मिलेगा. इसी लालच में महिला ने अलग-अलग चरणों में कुल 26 लाख रुपये जमा कर दिए. कुछ दिनों तक पैसे आते रहे, लेकिन फिर अचानक भुगतान बंद हो गया और ठगों ने उससे संपर्क भी खत्म कर दिया. जब महिला को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है, तब उसने कोपरखैराने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस की अपील – सतर्क रहें और जांच करें
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी ऑनलाइन कमाई वाले संदेश पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें. कोई भी वित्तीय निवेश करने से पहले उसकी विश्वसनीयता को अच्छे से परखें और किसी अज्ञात लिंक या वेबसाइट पर बिना सोचे-समझे अपनी जानकारी साझा न करें.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 02, 2025, 14:43 IST

homenation

ठगी का नया तरीका...WhatsApp से आई नौकरी की ऑफर, 26 लाख गंवा बैठी महिला

Read Full Article at Source