ठंड में गर्माहट! भीलवाड़ा के संत की पहल ने बदल दी खुले आसमान में सोने वालों की रातें

2 hours ago

X

title=

भीलवाड़ा के संत की पहल ने बदल दी खुले आसमान में सोने वालों की रातें

arw img

Bhilwara Saint Social Work : कड़ाके की ठंड के बीच भीलवाड़ा के एक संत ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है. उन्होंने खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए विशेष मुहिम शुरू की है. इस अभियान के तहत कंबल, गर्म कपड़े और भोजन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि ठंड से किसी की जान न जाए. संत का उद्देश्य है कि सर्दियों में हर जरूरतमंद को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिले. स्थानीय लोग और समाजसेवी भी इस नेक कार्य में सहयोग कर रहे हैं, जिससे यह मुहिम और मजबूत होती जा रही है.

Last Updated:January 13, 2026, 14:33 ISTभीलवाड़ादेश

Read Full Article at Source