जमशेदपुर पर यूं तो प्रकृति इस कदर मेहरबान है कि यहां घूमने की बहुत सी जगहें हैं पर इस जगह की बात ही अलग है. हमारा मतलब डिमना लेक से है. सर्दियों के मौसम में खासकर लोग यहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए आना पसंद करते हैं. पहाड़ों का सुकून, नदी का नीला पानी और गुनगुनी धूप मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं, कि एक बार आने वाला वापस नहीं जाना चाहता. तो इस वीकेंड घूम आएं डिमना लेक और जमशेदपुर जा रहे हैं तो अपनी लिस्ट में यह प्लेस जरूर शामिल करें.
Picnic Spot: पहाड़ों का सुकून, नदी का नीला पानी और सर्दियों की गुनगुनी धूप...ये है जमशेदपुर की जन्नत - डिमना लेक!
3 hours ago
- Homepage
- News in Hindi
- Picnic Spot: पहाड़ों का सुकून, नदी का नीला पानी और सर्दियों की गुनगुनी धूप...ये है जमशेदपुर की जन्नत - डिमना लेक!


