ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को क्‍यों परोसी जाती है खिचड़ी? जानें अंदर की बात

1 hour ago

Last Updated:January 15, 2026, 14:33 IST

रेलवे द्वारा ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को केवल खिचड़ी दी जाती है, जो यात्रियों को पसंद नहीं आती है. यात्रियों के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि उन्‍हें खिचड़ी ही क्‍यों दी जाती है. रोटी सब्‍जी या दूसरा कोई स्‍वादिष्‍ट भोजन क्‍यों नहीं दिया जाता है. आइए जानें क्‍या है अंदर की बात.

ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को क्‍यों दी जाती है खिचड़ी? जानें अंदर की बातरेलवे द्वारा ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी को 30 प्र‍ति मील दिया जाता है.

नई दिल्‍ली. कोहरे की वजह से उत्‍तर भारत में चलने वाली तमाम ट्रेनें रोजाना लेट चल रही हैं. कई बार ट्रेनों आठ-आठ घंटे तक भी देरी से चल रही हैं. वहीं, एक वंदेभारत ने कोहरे की वजह लेट होने का रिकार्ड तक बना डाला. करीब 16 घंटे देरी से चली है. इस दौरान सबसे ज्‍यादा परेशानी खाने को लेकर होती है. रेलवे द्वारा ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को केवल खिचड़ी दी जाती है, जो यात्रियों को पसंद नहीं आती है. यात्रियों के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि उन्‍हें खिचड़ी ही क्‍यों दी जाती है. रोटी सब्‍जी या दूसरा कोई स्‍वादिष्‍ट भोजन क्‍यों नहीं दिया जाता है. आइए जानें क्‍या है अंदर की बात.

रेलवे बोर्ड ने 15 जुलाई 2022 को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ट्रेन लेट होने पर 8 रुपए चाय के, लंच, डिनर और ब्रेकफास्‍ट के प्रति मील 30 रुपए आईआरसीटीसी को चुकाया जाएगा. यही वजह है कि जब ट्रेन चाहे जितनी भी लेट हो, खाने के लिए खिचड़ी दी जाती है.

आईआरसीटीसी के अनुसार ट्रेन लेट होने पर रेलवे द्वारा 30 रुपए प्रति मील दिया जाता है. इस पैसे में जो भी बेहतर मील दी जा सकती है, वो यात्रियों को जा रही है. हालांकि आईआरसीटसी के अनुसार कई बार खिचड़ी के बजाए पोहा या राजमा चावल भी दिया हैं. आईआरसीटसी भारतीय रेलवे का पीएसयू है. रेलवे से जैसा भी आदेश मिलता है, उसका पालन करता है.

भारतीय रेलवे के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में कम दृश्यता के कारण ट्रेनें कई घंटों से विलंब से चल रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शून्य दृश्यता के कारण ट्रेनें धीमी स्‍पीड से चलाई जा रही हैं. टूंडला-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू सेक्‍शन पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. सबसे ज्‍यादा कोहरा कानपुर से लेकर दिल्‍ली के बीच में पड़ता है. इस वजह से सबसे ज्‍यादा ट्रेनें यहीं पर लेट होती हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 15, 2026, 14:33 IST

homenation

ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को क्‍यों दी जाती है खिचड़ी? जानें अंदर की बात

Read Full Article at Source