Army Day 2026: एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा तोहफा, जवानों को डोमेस्टिक फ्लाइट पर 50% तक छूट

1 hour ago

Last Updated:January 15, 2026, 14:33 IST

Army Day 2026: आर्मी डे 2026 के मौके पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सेवा में कार्यरत और सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 50 प्रतिशत छूट का ऐलान किया है. यह ऑफर 15 जनवरी को की गई बुकिंग पर लागू होगा और 10 अक्टूबर 2026 तक की यात्रा के लिए मान्य रहेगा.

 एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा तोहफा, सैनिकों को फ्लाइट पर 50% तक छूट

Army Day: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आर्मी डे सेल की घोषणा की है. इस खास पहल के तहत एयरलाइन ने सेना में कार्यरत और सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों के साथ-साथ उनके आश्रितों को घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है. यह ऑफर भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों के साहस, समर्पण और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह विशेष छूट 15 जनवरी 2026 को की गई बुकिंग्स पर लागू होगी. इस ऑफर के तहत यात्री 10 अक्टूबर 2026 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. बुकिंग केवल एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.airindiaexpress.com और मोबाइल ऐप के जरिए ही की जा सकेगी. इस छूट का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को बुकिंग के समय ‘DEFENCE’ प्रोमो कोड का उपयोग करना होगा.

यह ऑफर एयर इंडिया एक्सप्रेस के घरेलू नेटवर्क में शामिल 45 गंतव्यों पर मान्य होगा. इनमें देश के प्रमुख सैन्य ठिकानों वाले शहर भी शामिल हैं. भारतीय सेना के प्रमुख कमांड शहरों जैसे लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और पुणे, भारतीय वायुसेना के कमांड केंद्र दिल्ली, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम, और भारतीय नौसेना के प्रमुख ठिकानों कोच्चि, मुंबई, विशाखापत्तनम, साथ ही भुवनेश्वर और गोवा जैसे नौसैनिक अड्डों तक यह सुविधा उपलब्ध होगी.

एयरलाइन ने बताया कि यह पहल केवल छूट तक सीमित नहीं है. रक्षा कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस उन्हें साल भर मुफ्त प्रायोरिटी बोर्डिंग की सुविधा भी देने की बात कही है, जिससे उनकी यात्रा और अधिक सहज और सम्मानजनक बन सके. आर्मी डे सेल के जरिए एयरलाइन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश की रक्षा में लगे जवान अपने परिवार और प्रियजनों से आसानी से मिल सकें.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस विशेष आर्मी डे ऑफर के अलावा भी वह अपनी वेबसाइट पर छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सेवा में कार्यरत और सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों के सदस्यों तथा उनके आश्रितों के लिए विशेष रियायती किराए और सुविधाएं लगातार उपलब्ध करा रही है. इस पहल को देश के रक्षा और अर्धसैनिक बलों के सम्मान और उनके योगदान को सराहने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

About the Author

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

First Published :

January 15, 2026, 14:33 IST

homenation

Army Day: एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा तोहफा, सैनिकों को फ्लाइट पर 50% तक छूट

Read Full Article at Source