ट्रंप ने ब्रिक्स पर फोड़ा टैरिफ बम, भारत-चीन समेत सदस्य देशों को दे दी खुली धमकी

7 hours ago

Donald Trump on Brics Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिक्स देशों के साझा बयान से भड़क गए हैं. उन्होंने धमकी दी है कि जो भी देश अमेरिकी विरोधी नीतियों वाले ब्रिक्स के साथ खड़ा दिखेगा, वो उस पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाएंगे. इसमें कोई भी देश अपवाद नहीं होगा. ब्रिक्स देशों के बयान की ओर मेरा ध्यान आकृष्ट करने के लिए धन्यवाद. दरअसल, ब्रिक्स देशों ने 17वें सम्मेलन के दौरान साझा घोषणापत्र जारी किया है.

ब्रिक्स देशों ने साझा घोषणापत्र में कहा, हम एकतरफा मनमाने तरीके से टैरिफ और नॉन टैरिफ विकल्पों का इस्तेमाल करने पर चिंता जताते हैं. हम दुनिया में मुक्त प्रतिस्पर्धी पारदर्शी व्यापार व्यवस्था चाहते हैं, जिसमें सभी देशों के लिए समान और बिना भेदभाव के व्यापार करने की छूट हो. विश्व व्यापार संगठन को भी इस दिशा में काम करना चाहिए. इस साझा बयान का परोक्ष तौर पर इशारा अमेरिका की ओर था. ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों की व्यापार नीतियों को अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है और टैरिफ लगाया है. भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर वार्ता चल रही है और दोनों देश जल्द ही नए वाणिज्यिक समझौते पर दस्तखत करने वाले हैं. 

Read Full Article at Source