ट्रंप के करीबी साथी की गोली मारकर हत्या, व्हाइट हाउस तक गूंजा मातम!

3 days ago

Charlie Kirk death: अमेरिका के इंफ्लूएंसर और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी किर्क की गोली लगने से मौत हो गई. उटाह वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी. इस घटना की पुष्टि खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए किर्क के प्रति अपना गहरा दुख और सम्मान व्यक्त किया है. उन्होंने किर्क को 'महान और यहां तक कि महानतम' व्यक्ति बताया, जिसने अमेरिका के युवाओं को सबसे बेहतर तरीके से समझा. ट्रंप ने किर्क के परिवार और खासकर उनकी पत्नी एरिका के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.

चार्ली किर्क की मौत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से चार्ली किर्क के निधन की खबर दी. उन्होंने लिखा, "महान और यहां तक कि महानतम, चार्ली किर्क अब नहीं रहे. संयुक्त राज्य अमेरिका के युवाओं को चार्ली से बेहतर कोई नहीं समझा या कोई भी युवा के दिल के इतना करीब नहीं था. वह सभी के द्वारा, खासकर मेरे द्वारा बहुत प्यार और सम्मान पाते थे और अब वह हमारे बीच नहीं हैं. मेलानिया और मेरी संवेदनाएं उनकी खूबसूरत पत्नी एरिका और उनके परिवार के साथ हैं. चार्ली, हम आपसे प्यार करते हैं."

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source