Last Updated:November 08, 2025, 07:38 IST
Ranchi News : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची में कैदियों के डांस वीडियो वायरल होने पर जेल के दो कर्मी निलंबित किए गए हैं और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं.
रांची बिरसा मुंडा जेल में कैदियों का डांस वीडियो वायरल, जांच शुरूरांची. झारखंड के जेल क्या अपराधियों के लिए ऐशगाह बन गए है? इसकी तस्वीर राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से समाने आई है जहां जेल के अंदर दो कैदियों के डांस का वीडियो सामने आया है जिसमें दो कैदी नाच रहे हैं. हालांकि नाचने का वीडियो आम है, लेकिन वीडियो कैसे बना मोबाइल अंदर कैसे पहुंचा और वीडियो कैसे वायरल हुआ… ये तमाम सवाल जरूर उठ खड़े हुए हैं. वहीं, जेल में नाचते हुए दो कैदियों के वीडियो वायरल होने के मामले में जेल आईजी ने कार्रवाई करते हुए देवनाथ राम, सहायक कारापाल और विनोद यादव उच्च कक्षपाल को निलंबित कर दिया है. जबकि, दिनेश कुमार वर्मा को रांची होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का सहायक कारापाल बनाया गया है.
बता दें कि शराब घोटाला मामले में जेल में बंद विधु गुप्ता और सिद्धार्थ सिंघानिया का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, फिलहाल दोनों जेल से बाहर हैं. जेल की हवा खाकर आए लोगों से हुई पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. मामले में दोनों स्वीकार किया कि वीडियो बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के एक विशेष हॉल का है. रांची के होटवार जेल के अंदर कैदियों के डांस का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि इस सरकार के काल में जेल अपराधियों का ऐशगाह बन गया है.
जेल के अंदर का वीडियो वायरल
मामले पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव का कहना है कि जेल किसी रिजॉर्ट से कम नहीं और वहां से अपराधी अपनी सल्तनत चला रहे हैं. वहीं, मामले पर जेएमएम उर्वरकता मनोज पांडे का कहना है कि जेल के अंदर का वीडियो वायरल होना जेल की सुरक्षा का तार तार होने जैसा नहीं है, क्योंकि तिहाड़ जेल के अंदर का भी वीडियो वायरल हो चुका है.
सख्त कदम उठाने की जरूरत
वहीं, सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मामले कर जांच के आदेश दिए गए हैं और कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर का भी कहना है कि सरकार संवेदनशील है और इन चीजों की जांच हो रही है. लेकिन, इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि इस तरह की घटना न हो और जेल में मोबाइल का इस्तेमाल न हो पाए इसे लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
November 08, 2025, 07:38 IST

6 hours ago
